भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 13 अगस्त से 17 अगस्त 2025 के बीच ऑरेंज अलर्ट और 15 से 17 अगस्त 2025 तक येलो अलर्ट रहेगा.IMD के अनुसार इस दौरान राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और लैंडस्लाइड की संभावना जताई है. साथ ही नदियों में जलस्तर बढ़ने और मैदानी इलाकों में पानी भरने जैसी समस्या हो सकती है.
ADVERTISEMENT
आज कैसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज गुरुवार यानी 14 अगस्त को उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के होने का अनुमान है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. बारिश के कारण मैदानी इलाकों में पानी भरना , लैंडस्लाइड और यातायात के बाधित हो सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को नदियों और नालों से दूर रहें और गरज-चमक के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है.
प्रदेश के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- देहरादून
- हरिद्वार
- टिहरी गढ़वाल
- पौड़ी गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- रुद्रप्रयाग
- चमोली
- अल्मोड़ा
- नैनीताल
- बागेश्वर
- पिथौरागढ़
- चंपावत
- उधम सिंह नगर
आज 5 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
प्रसाशन ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड के 5 जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया गया है. इसी क्रम में आज यानी 14 अगस्त गुरुवार को देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. ये छुट्टी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घोषित की गई है.
स्वतंत्रता दिवस के दिन कैसे रहेगा मौसम?
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की होने का अनुमान है. ऐसे में इन दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और चंपावत जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके चलते IMD ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज से अति तेज दौर होने की आशंका हैं.
16 अगस्त को 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, अगले दिन 16 अगस्त की बात करें तो इस दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है. इस दिन IMD ने 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल शामिल है. विभाग के मुताबिक यहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 3 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इनमें पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जिलों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT