Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में आज फिर बिगड़ेगा मौसम, 8 जिलों में स्कूल बंद , जानें अपने इलाके का हाल

Uttarakhand Weather Alert: मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते आज 8 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

Uttarakhand Weather Alert
Uttarakhand Weather Alert

न्यूज तक

• 08:28 AM • 12 Aug 2025

follow google news

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम ने कहर जारी है. इस बीच अब मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का जोर रहेगा. इसके साथ ही कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

Read more!

वहीं, भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए आठ जिलों में आज स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रखने का फैसला किया है. इस बीच उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद आठवें दिन भी जिंदगी की तलाश जारी रही. बतों कि इलाके में सेना और बचाव दल हाईटेक तकनीक की मदद से मलबे में फंसे लोगों की खोज में जुटे हैं.

इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गर्जन और बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, बाकी जिलों में येलो अलर्ट किया गया है.

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी देहरादून में आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज और भारी बारिश के दौर भी हो सकते हैं. अधिकतम तापमान करीब 28°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहेगा.

8 जिलों में 1 से 12 तक रहेगी छुट्टी 

मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड के कई जिलों में 12 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. आदेश के अनुसार, उत्तरकाशी, देहरादून, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी रहेगी. 

आने वाले दो दिन में मौसम का हाल

उत्तराखंड में 13 और 14 अगस्त को मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

इसके साथ ही अन्य  जिलों में भी कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 14 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

उत्तरकाशी जिले में क्या है स्थिति

उत्तरकाशी के धराली में जिंदगी की तलाश आज आठवें दिन भी जारी है. 5 अगस्त को बादल फटने की घटना के बाद से यह इलाका मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है. भारतीय सेना और बचाव दल युद्धस्तर पर राहत और खोज अभियान चला रहे हैं. अब तक 1,308 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

ना थाली, ना चंदन…धराली में रेस्क्यू के बीच महिला ने साड़ी का टुकड़ा फाड़ कर सीएम धामी को बांधी राखी, वीडियो हुआ वायरल

    follow google news