Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. पिछले दो-तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, उत्तरकाशी में जिले के धाराली में आई तबाही के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है और स्कूल बंद रखने को कहा गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 6 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गईं. देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज हुई. लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड के कारण सड़कों के टूटने की की घटनाएं सामने आईं.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 7 अगस्त को प्रदेश में कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इनमें देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिलों के इलाके शामिल हैं. वहीं, राज्य के बाकी जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चमोली जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज यानी गुरुवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है.
आने वाले 5 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
- 8 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
- 9 अगस्त को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश के आसार हैं.
- 10 अगस्त को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत और बागेश्वर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
- 11 और 12 अगस्त को पूरे राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने 7 से 10 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड, बोल्डर के गिरने, सड़कों के बंद होने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है.वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव छोटी नदियों व नालों के पानी बढ़ सकता है. विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का तांडव, आज 7 जिलों में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ADVERTISEMENT