उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी ठंड! IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट, जानें आज सभी जिलों में कैसा रहेगा मौसम

Uttarakhand Ka Mausam: उत्तराखंड में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. सुबह-शाम तापमान गिरने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन तेज हो गई है. मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है, जबकि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. वहीं, देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना है.

Uttarakhand Ka Mausam
Uttarakhand Ka Mausam

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Uttarakhand weather Today: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से सुबह और शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश के लोगों को बारिश और बर्फबारी का इंतजार करना होगा. इस बीच अब मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, आज प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.

Read more!

प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश में आज यानी 1 दिसंबर को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश के किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि, आज पहाड़ी इलाकों में पारा गिरा है. इससे सुबह शाम ठंड महसूस हो रही है. IMD के अनुसार, प्रदेश में दो दिन बाद पारे में और गिरावट दर्ज हो सकती है. उधर मैदानी जिले हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है. इससे यहां सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होगा.

राजधानी में क्या है मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी मौसम के साफ रहने की संभावना है. हालांकि, आज यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इससे सुबह-शाम ठंड महसूस होगी. यहां अधिकतम तापमान लगभग 26°C रहने की संभावना है.

यहां देखें आज का तापमान

स्टेशन न्यूनतम तापमान
देहरादून 7.8
पंतनगर 5.6
मुक्तेश्वर 9.3
न्यू टिहरी 8.2

 ये भी पढ़ें:

    follow google news