Uttarakhand Weather Update: देशभर में मानसून का कहर जारी है. कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां और नाले उफान पर हैं. वहीं, कई राज्यों में मैदानी इलाकाें में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. पहाड़ों में कही-कही लैंडस्लाइड की वजह से सड़कों में मलबा आने से आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, इसी बीच, उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, खासकर पहाड़ी जिलों में लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग ने 8 अगस्त को उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और चमोली जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूरे राज्य में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 9 अगस्त को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, 10 और 11 अगस्त को बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस बीच देहरादून, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में भी भारी बारिश की संभावना है. 12 और 13 अगस्त को भी राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
राजधानी में मौसम का हाल
आज देहरादून में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने का अनुमान है.
कल ये रहा था तापमान
क्रमांक | स्टेशन | अधिकतम तापमान (°C) | न्यूनतम तापमान (°C) |
---|---|---|---|
1 | देहरादून | 33.8 | 23.4 |
2 | पंतनगर | 34.2 | 25.6 |
3 | मुक्तेश्वर | 22.0 | 14.5 |
4 | न्यू टिहरी | 25.2 | 16.6 |
ADVERTISEMENT