Uttarkashi Accident News: उत्तरखंड के उत्तरकाशी जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां शुक्रवार को एक अनियंत्रित बोलेरो ने 42 वर्षिय एक महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया. ये पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मामले में परिवार ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं, महिला की मौत के बाद से इलाके में शाेक की लहर है.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुआ हादसा
यह घटना उत्तरकाशी के लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग के मानपुर की है. घटना के समय रेखा मेहर घर अपने घर के आंगन में धूप सेक रही थीं. इस बीच उत्तराकशी से चौरंगी की तरफ जा रही एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर उनके घर की बाउंड्री वाॅल में जा घुसी. इस दौरान रेखा इसकी चपेट में आ गई.
इसके बाद परिजन और ग्रामीण ने आनन फानन में रेखा को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में रेखा मौत के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच हुआ है. वहीं, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
यहां देखें हादसे का वीडियो
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई. वहीं, मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: सरकारी जमीन पर बनी थी मजार...प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त!
ADVERTISEMENT

