उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विशेष समुदाय के एक युवक के थूककर रोटी बनाने का दावा किया जा रहा है. वीडियो के क्लिप के वायरल होते ही मामले को 'थूक जिहाद' बताते हुए हिंदू संगठनों खूब बवाल काटा और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
यह मामला उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय का है. यहां मुख्यालय के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में एक युवक थूक लगाकर तंदूरी की रोटी बना रहा था. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया.वीडियो में युवक रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है.
विशेष समुदाय के युवक लगा आरोप
अब इसे ‘थूक जिहाद’ बताते हुए हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसे लेकर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हिन्दू संगठन के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय में स्थित मंडी और सभी दुकानों को बंद करवा दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना थी कि 'थूक जिहाद' की घटना को अंजाम देने वाले विशेष समुदाय के युवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रेस्टोरेंट स्टाफ के खिलाफ खाद्य पदार्थों मे गंदगी, थूककर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)b व 274 के तहत मामला दर्ज किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने रेस्टोरेन्ट के लाईसेन्स को कैंसल करने के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को भी लेटर लिखा है.
ये भी पढ़ें: हवा में गदा लहराकर CM धामी ने दिया उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा का संदेश
ADVERTISEMENT