Bihar Voter Revision:बिहार में ये क्या हो रहा है,बिना कुछ किए हो गया वोटर वेरिफिकेशन ?

ADVERTISEMENT
वोटर रीवीज़न प्रक्रिया के दौरान कई लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा.. इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना था, लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे है..
वोटर रीवीज़न प्रक्रिया के दौरान कई लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा.. इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना था, लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे है.. अररिया जिले के रामपुर इलाके में मतदाता सूची को लेकर लोगों के बीच दुविधा की स्थिति है.. यहां के कई लोगों का कहना है कि उन्होंने न तो कोई फॉर्म भरा, न ही अभी तक किसी बीएलओ ने उनसे संपर्क किया है.. इसके बावजूद उनके मोबाइल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा होने और आवेदन स्वीकृत होने का मैसेज आया.. इसने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है..