12 साल बाद गुरु-मंगल का शुभ संयोग, 13 सितंबर से इन 3 राशियों को मिलेगा अप्रत्याशित लाभ

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 12 साल बाद देवताओं के गुरु बृहस्पति और ग्रहों के सेनापति मंगल एक दुर्लभ और शुभ नवपंचम राजयोग का निर्माण करने जा रहे हैं. यह योग 13 सितंबर 2025 से शुरू होगा, जब मंगल कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. 

2

2/7

इस समय बृहस्पति मिथुन राशि में विराजमान हैं. मंगल तुला राशि में पांचवें भाव और बृहस्पति मिथुन राशि में नवम भाव में रहेंगे, जिससे नवपंचम राजयोग बनेगा. यह शुभ योग तीन राशियों - सिंह, मीन और कुंभ - के लिए विशेष रूप से फलदायी होगा. आइए जानते हैं, इन राशियों को क्या लाभ मिल सकते हैं.

3

3/7

सिंह राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग करियर और आर्थिक क्षेत्र में सुनहरे अवसर लाएगा. इस दौरान नौकरी बदलने के मौके मिल सकते हैं. वेतन वृद्धि और प्रमोशन की संभावनाएं प्रबल हैं. व्यापारियों को प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त हासिल होगी, जिससे अच्छा मुनाफा होगा. लंबी यात्राएं लाभकारी सिद्ध होंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, और धन बचत के नए अवसर मिलेंगे.

4

4/7

मीन राशि के लिए यह योग अत्यंत शुभ रहेगा. घर-परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी, और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. करियर में चल रही चुनौतियां कम होंगी. व्यापार में शानदार प्रदर्शन के साथ प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ने में सफलता मिलेगी. 

5

5/7

कुंभ राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग खुशियों का नया दौर लाएगा. अध्यात्म और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे, और सहकर्मियों के साथ माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा. सट्टेबाजी या ट्रेड से जुड़े व्यवसायों में लाभ होगा. 

6

6/7

ज्योतिष शास्त्र में नवपंचम राजयोग को अत्यंत शुभ माना जाता है. यह योग तब बनता है, जब गुरु और मंगल एक-दूसरे के साथ विशेष स्थिति में होते हैं. यह योग न केवल आर्थिक समृद्धि लाता है, बल्कि मानसिक शांति, करियर में उन्नति और पारिवारिक सुख भी प्रदान करता है. 

7

7/7

नवपंचम राजयोग 2025 में सिंह, मीन और कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा. यह समय इन राशियों के लिए नई संभावनाओं, आर्थिक उन्नति और व्यक्तिगत जीवन में सुख-शांति का दौर लेकर आएगा. यदि आप इन राशियों में से एक हैं, तो इस शुभ अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए तैयार रहें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp