Budh Gochar 2026: नौकरी, व्यापार और पैसा...7 जनवरी से चमकेगा भाग्य, 10 साल बाद बना दुर्लभ संयोग

social share
google news
1

1/6

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और नक्षत्र परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 7 जनवरी 2026 को बुध ग्रह एक खास खगोलीय बदलाव करने जा रहे हैं. करीब 10 साल बाद बुध, शुक्र के नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा में प्रवेश करेंगे. इस परिवर्तन का प्रभाव कई राशियों पर दिखेगा, खासतौर पर कुछ राशियों के लिए यह समय भाग्योदय, करियर ग्रोथ और अचानक धनलाभ के संकेत दे रहा है.
 

2

2/6

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बुध बुद्धि, व्यापार, संचार और करियर के कारक हैं, जबकि शुक्र सुख, वैभव और धन के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में बुध का शुक्र के नक्षत्र में जाना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है.

3

3/6

मेष राशि वालों के लिए बुध का यह बदलाव शुभ संकेत लेकर आ रहा है. आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है. कमाई के नए स्रोत बन सकते हैं. नई नौकरी या सैलरी बढ़ने के योग हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार और रिश्तों में मधुरता आएगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कोई पुरानी मनोकामना भी पूरी हो सकती है.

4

4/6

मिथुन राशि वालों के लिए बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी माना जा रहा है. इस दौरान अचानक धनलाभ के योग बन सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार से जुड़े जातक नया काम शुरू करने का मन बना सकते हैं. विदेश यात्रा या दूर की यात्रा के भी संकेत हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी.

5

5/6

कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर खास है, क्योंकि बुध इस राशि के स्वामी हैं. कामकाज में तरक्की के योग बन रहे हैं. जो लोग विदेश में नौकरी या करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. घर में शुभ या मांगलिक कार्य हो सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे और योजनाएं सफल होंगी. किस्मत इस समय आपका साथ देती नजर आएगी.

5

6/6

7 जनवरी से शुरू होने वाला बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बड़ा अवसर लेकर आ रहा है. करियर, धन और सामाजिक प्रतिष्ठा के मामले में यह समय सकारात्मक साबित हो सकता है. हालांकि, ज्योतिषीय फल व्यक्ति की कुंडली पर भी निर्भर करते हैं, इसलिए बड़े फैसले सोच-समझकर लेना बेहतर रहेगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp