1 जुलाई से इन 3 राशियों पर मंडराएगा खतरा, अंगारक योग लाएगा मुश्किलें, जानें बचाव के उपाय
Angarak Yog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 1 जुलाई से सिंह राशि में मंगल और केतु की युति से खतरनाक अंगारक योग बनने जा रहा है. यह योग 28 जुलाई तक रहेगा. इस दौरान तीन राशियों - सिंह, वृश्चिक और मकर - के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. करियर, कारोबार, सेहत और रिश्तों में परेशानियां आ सकती हैं. आइए जानते हैं,
ADVERTISEMENT

1/6
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 1 जुलाई से सिंह राशि में मंगल और केतु की युति से खतरनाक अंगारक योग बनने जा रहा है. यह योग 28 जुलाई तक रहेगा. इस दौरान तीन राशियों - सिंह, वृश्चिक और मकर - के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. करियर, कारोबार, सेहत और रिश्तों में परेशानियां आ सकती हैं. आइए जानते हैं, इन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और बचाव के उपाय.

2/6
सिंह राशि: गुस्से पर रखें काबू
सिंह राशि वालों के लिए यह योग पहले भाव में बनेगा. इस कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन और गुस्सा बढ़ सकता है. गुस्से में लिए गए फैसले नुकसान पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है. इस दौरान नए निवेश या पार्टनरशिप से बचें.
बचाव का उपाय: रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल चंदन का तिलक लगाएं.

3/6
वृश्चिक राशि: करियर में सावधानी बरतें
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह योग कर्म भाव में बनेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद हो सकता है, जिससे छवि को नुकसान पहुंच सकता है. नौकरी बदलने से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें, क्योंकि दुर्घटना का खतरा है. गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देना होगा.
बचाव का उपाय: मंगलवार को लाल मसूर दाल का दान करें और मंगल यंत्र की पूजा करें.

4/6
मकर राशि: सेहत और पैसों का रखें ध्यान
मकर राशि वालों के लिए यह योग अष्टम भाव में बनेगा. पुरानी बीमारी उभर सकती है या गुप्त रोग परेशान कर सकते हैं. आर्थिक नुकसान और ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव से बचें.
बचाव का उपाय: रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें और गुड़ का सेवन करें.

5/6
क्यों खतरनाक है अंगारक योग?
ज्योतिषियों के अनुसार, मंगल और केतु की युति से बनने वाला अंगारक योग नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है. यह योग दुर्घटना, विवाद, आर्थिक हानि और सेहत से जुड़ी समस्याएं ला सकता है. इसलिए इस दौरान सावधानी बरतना जरूरी है.

6/6
सामान्य सलाह
किसी भी नए काम की शुरुआत से बचें. वाहन चलाते समय और यात्रा के दौरान सतर्क रहें. तनाव से बचने के लिए योग और ध्यान करें. किसी भी विवाद में उलझने से पहले शांत रहें. इस अंगारक योग के प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिषीय उपाय और सावधानी जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए अपने ज्योतिषी से संपर्क करें.