Dashank Yog 2025: 30 दिसंबर को बन रहे बुध-यम संयोग से खुलने वाला है इन 3 राशियों का भाग्य, धन और करियर में होगा लाभ
Dashank Yog 2025: दिसंबर के अंत में बन रहा दशांक योग 2025 ज्योतिष की दुनिया में हलचल मचाने वाला है. बुध और यम का यह दुर्लभ संयोग बुद्धि, धन और करियर से जुड़े बड़े फैसलों को प्रभावित करेगा. खासतौर पर तीन राशियों के लिए यह योग साल बदलने से पहले बड़ी खुशखबरी ला सकता है.

1/7
दशांक योग 2025 वैदिक ज्योतिष में एक दुर्लभ खगोलीय संयोग माना जाता है. इससे बुध और यम के 36 डिग्री के विशेष संबंध से बनता है. 30 दिसंबर को बनने वाला ये योग व्यक्ति की सोच, निर्णय क्षमता और आर्थिक दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है. इससे करियर और निवेश से जुड़े मामलों में नए अवसर खुलते हैं.

2/7
बुध राशि
ज्योतिषाचार्य के अनुसार 29 दिसंबर को बुध का धनु राशि में प्रवेश कई बड़े राजयोगों की नींव रखता है. सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ बुध की युति से बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग बनते हैं. यह समय बुद्धि, नेतृत्व और रणनीति से जुड़े कार्यों में सफलता दिलाने वाला माना जा रहा है.

3/7
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दशांक योग साल का सबसे मजबूत समय लेकर आया है. इनकी फैसल लेने की क्षमता में जबरदस्त सुधार होगा. इस राशि के जातकों की करोबार में अटकी डील पूरी हो सकती है. इनके पैतृक संपत्ति, धन लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने के योग बन रहे हैं.

4/7
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए ये योग खर्चों पर नियंत्रण और आय में बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है. इनके विदेश से जुड़े काम, आयात-निर्यात और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. इन राशि वालों के लंबे समय से चला आ रहे कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी और इनकी रुकी इच्छाएं धीरे-धीरे पूरी हो सकती हैं.

5/7
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए दशांक योग विशेष फलदायी साबित हो सकता है क्योंकि बुध इसका स्वामी ग्रह है. बौद्धिक क्षमता में तेजी आएगी. मीडिया, लेखन, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. इसके साथ ही इनके प्रमोशन और नई नौकरी के योग भी बन रहे हैं.

6/7
शेयर मार्केट और बिजनेस पर असर
बुध का प्रभाव व्यापार और शेयर बाजार पर सीधा पड़ता है. दशांक योग के दौरान निवेश से जुड़े फैसले लाभकारी हो सकते हैं. सही रणनीति और रिसर्च के साथ किया गया निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है. खासकर कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी और ट्रेड सेक्टर में सकारात्मक संकेत दिखते हैं.

7/7
योग सोच को बनाता है स्पष्ट
ये सभी बातें चंद्र राशि के आधार पर बताई गई हैं. बता दें कि दशांक योग व्यक्ति की सोच को स्पष्ट बनाता है, भ्रम दूर करता है और सही समय पर सही निर्णय लेने की शक्ति देता है. ऐसे में इससे जीवन की दिशा सकारात्मक हो सकती है.










