Guru Atichari 2025: इन 3 राशियों की खुलने वाली है किस्मत, धन, करियर और प्यार में मिलेगा धमाकेदार फायदा!
Guru Atichari 2025: गुरु अतिचारी 2025 में विशेष राशियों के लिए शुभ संकेत ला रहा है. इस दौरान कई राशि के जातकों को धनलाभ, करियर ग्रोथ और पारिवारिक सुख का अवसर मिलेगा. जानिए किस तरह से गुरु का गोचर आपकी किस्मत बदल सकता है.
ADVERTISEMENT

1/7
गुरु अतिचारी 2025: 14 मई को गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर कर अतिचारी चाल से पांच महीने बाद कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस खगोलीय बदलाव से कुछ राशियों के लिए भाग्य का नया दौर शुरू होने वाला है.

2/7
तुला राशि के जातकों के लिए गुरु का अतिचारी गोचर सौभाग्य लाने वाला है. धार्मिक आयोजनों में भागीदारी और छोटी-बड़ी यात्राओं के योग बनेंगे. भाग्य का जबरदस्त साथ मिलेगा, जिससे करियर और पढ़ाई दोनों में सफलता मिलेगी.

3/7
तुला राशि वालों के लिए प्रॉपर्टी से लाभ और धन की बचत के विशेष योग बन रहे हैं. पारिवारिक विवाद सुलझेंगे और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. यात्राओं से भी अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

4/7
मीन राशि के लिए गुरु का गोचर सुख, समृद्धि और प्रतिष्ठा लेकर आ रहा है. इस अवधि में नया वाहन या संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशहाली और प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ने के संकेत हैं.

5/7
व्यावसायिक रूप से मीन राशि के जातकों के लिए यह समय शानदार रहेगा. नौकरी में नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे, व्यापार में मुनाफा होगा. माता-पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे और समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

6/7
वृष राशि वालों के लिए गुरु की अतिचारी चाल आर्थिक मजबूती का संकेत है. आकस्मिक धनलाभ के अवसर बनेंगे. निवेश के लिए उपयुक्त समय रहेगा. प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी और विवाहित जीवन में मधुरता बढ़ेगी.

7/7
वृष राशि के जातकों की अधूरी इच्छाएं इस अवधि में पूरी हो सकती हैं. जो योजनाएं अब तक रुकी हुई थीं, वे सफलता से पूरी होंगी. करियर, निवेश और व्यक्तिगत जीवन में स्थायित्व और संतुष्टि मिलने की संभावना है.
इनपुट - राहुल राजभर (इंटर्न)