Numerology 2025: इस मूलांक की लड़कियां पति के लिए होती हैं Lucky, ससुराल में खूब बरसता है धन!
Numerology 2025: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं आत्मविश्वासी, भाग्यशाली और जिम्मेदार. ये पति के लिए लकी साबित होती हैं और ससुराल में सफलता और समृद्धि लाती हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
मूलांक ज्योतिष में कुछ खास मूलांकों का उल्लेख होता है,जिसे हम मूलांक के नाम से पहचानते हैं. यह मूलांक 1 से 9 के बीच में होता है, जो ग्रह और अलग-अलग तिथि में जन्मे लोगों से जुड़ा होता है. इसी से उनका जीवन और भविष्य के बारे में पता चलता है. इससे व्यक्तित्व से लेकर धन दौलत शादी विवाह सब कुछ का पता चलता है.

2/7
आज आपको ऐसे ही एक मूलांक की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे है जिनका स्वभाव बेहद आत्मविश्वासी, आकर्षक और प्रेरणादायक होता है. ये लड़कियां बृहस्पति ग्रह के प्रभाव में रहती हैं, जो ज्ञान, नैतिकता और नेतृत्व का प्रतीक है. वे स्पष्ट सोचने वाली, महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर होती हैं.

3/7
मूलांक 3 की लड़कियां अपनी बातों को दृढ़ता से रखने में सक्षम होती हैं और जिम्मेदारियों को पूरे समर्पण से निभाती हैं. स्वभाव में थोड़ी जिद्दी जरूर होती हैं, लेकिन इनके फैसले आमतौर पर तार्किक और दूरदर्शिता से भरे होते हैं. अपने उसूलों के साथ समझौता न करने वाली ये लड़कियां रिश्तों में भी ईमानदारी और सम्मान को सबसे ऊपर रखती हैं.

4/7
ये महिलाएं अपने पति के जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं. वे उन्हें करियर, निर्णय और जीवन के हर पहलू में मोटिवेट करती हैं. वे चाहती हैं कि उनके पति भी उतने ही महत्वाकांक्षी हों जितनी वे खुद होती हैं.

5/7
मशहुर अभिनेत्री रानी मुखर्जी का भी मूलांक 3 भी है और आप जानते ही है इस अभिनेत्री ने क्या मुकाम हासिल किया है और साथ ही इनकी सक्सेसफुल लव लाइफ की कहानी भी बहुत चर्चित है. (फोटो- एक्ट्रेस के सोशल मीडिया से)

6/7
मूलांक 3 की लड़कियों को ज्योतिष में बेहद खास और बहुत ही भाग्यशाली माना गया है .ये बुजुर्गों का आदर करना जानती हैं. सास को मां की तरह सम्मान देने की प्रवृत्ति इनमें स्वाभाविक होती है, खासकर तब जब रिश्ते में आपसी समझ बनी रहे.

7/7
मूलांक 3 की महिलाएं नेतृत्व क्षमता रखती हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल परिवार को तोड़ने के बजाय जोड़ने में करती हैं. सास-बहू के रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखना इनकी प्राथमिकता होती है. साथ ही ये महिलाएं बच्चों की शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों पर खास ध्यान देती हैं. ससुराल और पति के साथ बच्चों के भविष्य को लेकर सामंजस्य बैठाने की कोशिश करती हैं.
(इनपुट- इंटर्न सचिन कुमार)