14 मई को बन रहा है शक्तिशाली गजकेसरी योग, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत
Gajakesari Yoga 2025: वैदिक ज्योतिष में गजकेसरी राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है. यह योग 12 साल बाद फिर से बन रहा है. गुरु (बृहस्पति) और चंद्रमा की विशेष युति से बनने वाला यह योग कुछ राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT

1/7
वैदिक ज्योतिष में गजकेसरी राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है. यह योग 12 साल बाद फिर से बन रहा है. गुरु (बृहस्पति) और चंद्रमा की विशेष युति से बनने वाला यह योग कुछ राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है.

2/7
धन, करियर, और परिवार में खुशहाली लाने वाला यह योग 2025 में मई के अंत में बनेगा. आइए जानते हैं, किन राशियों को मिलेगा इस योग का लाभ और कैसे बदलेगी उनकी जिंदगी.

3/7
गजकेसरी योग का निर्माण
14 मई 2025 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 28 मई को दोपहर 1:36 बजे चंद्रमा भी मिथुन राशि में आएंगे. गुरु और चंद्रमा की इस युति से गजकेसरी राजयोग बनेगा. यह योग 30 मई तक लगभग 54 घंटे तक रहेगा. इस दौरान किए गए कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ेगी. धन, करियर, और रिश्तों में लाभ के योग बन रहे हैं.

4/7
मेष राशि: धन और करियर में उछाल
मेष राशि के लिए गजकेसरी योग दूसरे भाव में बनेगा. यह धन और संपत्ति का भाव है. इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि की संभावना है. पुराना निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. व्यापार में नए अवसर मिल सकते हैं. यह समय मेहनत करने और बड़े फैसले लेने के लिए शुभ है.

5/7
सिंह राशि: मान-सम्मान में वृद्धि
सिंह राशि के लिए यह योग ग्यारहवें भाव में बनेगा. यह लाभ और इच्छा पूर्ति का भाव है. इस राशि के लोग करियर में नई ऊंचाइयां छू सकते हैं. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. दोस्तों और सहकर्मियों का साथ मिलेगा. व्यापार में मुनाफा होगा. विदेश से जुड़े कामों में सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यह समय निवेश और बचत के लिए भी अच्छा है.

6/7
मकर राशि: भाग्य का साथ, रुके काम पूरे
मकर राशि के लिए गजकेसरी योग नौवें भाव में बनेगा. यह भाग्य और धर्म का भाव है. इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है. अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा. धार्मिक यात्रा या आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.

7/7
कैसे उठाएं इस योग का लाभ?
गजकेसरी योग के प्रभाव को बढ़ाने के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं. गुरु और चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए पीले वस्त्र पहनें. गुरुवार को दान करें. चंद्रमा के लिए सफेद चीजों का दान शुभ रहेगा. इस दौरान सकारात्मक सोच रखें. नए कार्य शुरू करने के लिए यह समय उत्तम है.