30 साल बाद बदली शनि की चाल, 20 फरवरी तक इन राशियों पर बरसेगा पैसा

social share
google news
1

1/8

वैदिक ज्योतिष में कर्मफल दाता शनि को सबसे प्रभावशाली ग्रह माना जाता है. शनि लंबे समय तक एक ही राशि में रहकर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इसी कारण शनि की स्थिति में होने वाला छोटा सा बदलाव भी लंबे समय तक असर दिखाता है.

2

2/8

मीन राशि में मार्गी हुए शनि: फिलहाल शनि गुरु की राशि मीन में विराजमान हैं. नवंबर 2025 में शनि मार्गी हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने फल देना शुरू किया. अब 5 दिसंबर से शनि के अंश बल में बदलाव आया है, जिसे ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है.

3

3/8

शनि का अंश बल और बाल्यावस्था का प्रभाव: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की शक्ति 0 से 30 अंश तक मानी जाती है. 5 दिसंबर को शनि 0 अंश पर पहुंचे, जिससे वे बाल्यावस्था में प्रवेश कर गए. 20 फरवरी तक उनका अंश बल 6 डिग्री तक बढ़ेगा. इस अवधि में शनि कमजोर रहते हैं और कष्ट कम देते हैं.

4

4/8

20 फरवरी तक मिलेगी राहत: बाल्यावस्था में होने के कारण शनि इस दौरान कठोर फल नहीं देते. जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है, उन्हें भी राहत महसूस हो सकती है. हालांकि, इस समय गलत कर्मों से बचने की सलाह दी जाती है.हालांकि शनि का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन चंद्र राशि के आधार पर तीन राशियों को इस अवधि में विशेष लाभ मिलने के प्रबल योग हैं.

5

5/8

वृषभ राशि वालों के लिए आने वाले करीब 69 दिन बेहद शुभ माने जा रहे हैं. शनि लाभ और आय के भाव में गोचर कर रहे हैं. मेहनत का पूरा फल मिलने के संकेत हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, सैलरी बढ़ोतरी या नई नौकरी मिल सकती है.शनि की स्थिति के कारण एक से अधिक आय स्रोत बन सकते हैं. व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा हो सकता है. रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, ट्रांसपोर्ट और धातु से जुड़े कारोबार में लाभ के योग हैं.

उपाय: शनिवार को काले वस्त्र, काली उड़द और सरसों के तेल का दान करें. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना शुभ रहेगा.

6

6/8

कन्या राशि वालों के लिए शनि का गोचर कई क्षेत्रों में राहत लेकर आया है. लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में आपकी मेहनत की सराहना होगी और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सप्तम भाव सक्रिय होने से वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा. अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. पार्टनरशिप बिजनेस में भी फायदा होगा. घर या जमीन खरीदने के योग बन रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी सफलता मिल सकती है.

7

7/8

सिंह राशि में शनि अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं. सामान्य तौर पर यह स्थिति चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, लेकिन यहां शनि विपरीत राजयोग बना रहे हैं, जो जून 2027 तक असर दिखाएगा. संघर्ष के बाद बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. आय की संभावना है. शेयर बाजार, लॉटरी और निवेश से जुड़े मामलों में भी लाभ हो सकता है. शनि की बाल्यावस्था के कारण स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. छात्रों के लिए यह समय सकारात्मक साबित हो सकता है.

7

8/8

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp