पति-पत्नी के झगड़ा खत्म करने के लिए चमत्कारी है ये टोटका, ज्योतिषाचार्य ने बताया उपाय

NewsTak

Astro Gyan: क्या आपके दांपत्य जीवन में नोकझोंक और टकराव की स्थिति बनी रहती है? ज्योतिषाचार्य विनोद भारद्वाज एक ऐसा अजमाया हुआ नमक का टोटका लेकर आए हैं, जो पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाकर जीवन को खुशहाल बना सकता है. यह सरल उपाय राहु के दोषों को दूर करता है..

ADVERTISEMENT

Astro Gyan
Astro Gyan
social share
google news

Astro Tips: क्या आपके दांपत्य जीवन में नोकझोंक और टकराव की स्थिति बनी रहती है? ज्योतिषाचार्य विनोद भारद्वाज एक ऐसा अजमाया हुआ नमक का टोटका लेकर आए हैं, जो पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाकर जीवन को खुशहाल बना सकता है. यह सरल उपाय राहु के दोषों को दूर करता है और घर में सुख-समृद्धि लाता है. आइए जानते हैं इस चमत्कारी टोटके के बारे में.

नमक का टोटका: दांपत्य जीवन में खुशहाली का राज

आचार्य विनोद भारद्वाज के अनुसार, भारतीय संस्कृति में नमक का विशेष महत्व है. ज्योतिष और आयुर्वेद में भी इसे शक्तिशाली माना गया है. नमक राहु ग्रह का प्रतीक है, जो टकराव, भ्रम, और तनाव का कारण बनता है. छोटी-छोटी बातों को बढ़ाकर यह जीवन में परेशानियां पैदा करता है. लेकिन सही तरीके से नमक का उपयोग करके इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

टोटका करने की विधि

  • सामग्री: एक कांच का जार और सेंधा नमक (100-200 ग्राम का टुकड़ा).  
  • स्थान: अपने शयनकक्ष (बेडरूम) में सिरहाने के पास रखें.  
  • समय: शुक्रवार की शाम सूर्यास्त के बाद इसे रखना शुरू करें.  
  • शर्त: जार का ढक्कन खुला रखें और एक महीने तक ऐसे ही रहने दें.  
  • प्रक्रिया: हर महीने नमक बदलें और यह टोटका लगातार तीन महीने तक करें.

आचार्य बताते हैं कि कांच के जार में रखा सेंधा नमक राहु के दोषों को शांत करता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पति-पत्नी के बीच आपसी समझ मजबूत होती है.

यह भी पढ़ें...

राहु का प्रभाव और नमक का असर

ज्योतिष शास्त्र में राहु को भ्रम, टकराव, और अस्थिरता का कारक माना जाता है. यह छोटी बातों को बड़ा बनाकर तनाव बढ़ाता है, जो कई बार कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाता है. लेकिन नमक का यह टोटका राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है. आचार्य विनोद कहते हैं, "राहु के बुरे प्रभाव को शुरू होने से पहले ही रोक दें. यह टोटका आपके दांपत्य जीवन में चार चांद लगा देगा."

क्यों जरूरी है यह टोटका?

पति-पत्नी परिवार की नींव होते हैं. अगर उनके बीच तनाव रहता है, तो इसका असर बच्चों और पूरे घर पर पड़ता है. यह टोटका न केवल झगड़ों को खत्म करता है, बल्कि रिश्तों में प्यार और विश्वास को भी बढ़ाता है. आचार्य के अनुसार, "जब माता-पिता खुश रहते हैं, तो बच्चे भी सुखी रहते हैं."
 

    follow on google news
    follow on whatsapp