बिहार में चुनाव से पहले फलोदी सट्टा बाजार के नए अनुमान से हलचल तेज! महागठबंधन के लिए आ रही एक Good News!

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार को लेकर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान ने सबको चौंका दिया. 29 अक्टूबर को NDA को बहुमत के करीब दिखाया गया था लेकिन सिर्फ तीन दिन बाद, 1 नवंबर को महागठबंधन को मजबूत एज दिखाई देने लगा. NDA की सीटें घटीं नजर आ रही है, जबकि विपक्ष को फायदा होता दिख रहा है. क्या यह चुनावी समीकरण बदलने का संकेत है?

Phalodi Satta Bazar
Phalodi Satta Bazar
social share
google news

Phalodi Satta Bazar Bihar Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है. सट्टा बाजार के सटोरियों ने अब रोज अनुमान लगा रहे हैं. ताजा अनुमान के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में सट्टा बाजार के अनुमानों में बड़ा बदलाव दिखा है. जहां एक तरफ NDA गठबंधन की सीटों में हल्की गिरावट आई है, वहीं महागठबंधन ने अपनी स्थिति थोड़ी बेहतर की है. क्या यह संकेत है कि मुकाबला और कड़ा होने वाला है?

29 अक्टूबर और 1 नवंबर के दो अनुमानों की तुलना बताती है कि बिहार में अब भी कौन आगे है, लेकिन जीत का अंतर कम हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार के ताजा गणित के हिसाब से किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं और दो दिनों में समीकरण कितना बदला है.

 

📅 दो दिनों के अनुमान में कितना बदलाव आया?

गठबंधन 29 अक्टूबर 2025 का अनुमान 1 नवंबर 2025 का अनुमान बदलाव
NDA गठबंधन 135 से 138 सीटें 132 से 134 सीटें 3-4 सीटों का नुकसान 🔻
महागठबंधन 93 से 96 सीटें 94 से 97 सीटें 1 सीट का फायदा 🔼

NDA की सीटों में थोड़ी कमी

फलोदी बाजार के 29 अक्टूबर के अनुमान में NDA को 135 से 138 सीटें मिलने की बात थी. लेकिन 1 नवंबर के ताजा अनुमान के अनुसार, यह आंकड़ा घटकर 132 से 134 सीटों पर आ गया है. हालांकि, बहुमत (122 सीटें) के आंकड़े से NDA अभी भी काफी आगे है. सटोरियों का मानना ​​है कि NDA की सरकार बन सकती है.

यह भी पढ़ें...

महागठबंधन को मामूली फायदा

वहीं, महागठबंधन को थोड़ा फायदा होता दिख रहा है. 29 अक्टूबर को 93 से 96 सीटें मिलने का अनुमान था, जो 1 नवंबर को बढ़कर 94 से 97 सीटों पर पहुंच गया है.

प्रमुख पार्टियों का हाल (1 नवंबर का अनुमान)

1 नवंबर का अनुमान  

आरजेडी (RJD): 69 से 71 सीटें

बीजेपी (BJP): 64 से 66 सीटें

जेडीयू (JDU): 51 से 53 सीटें

RJD को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान!

NDA के प्रमुख दल, बीजेपी ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उसे 64 से 66 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 101 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 51 से 53 सीटें मिलने का अनुमान है.

महागठबंधन की ओर से सबसे बड़े दल, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जो 143 सीटों पर मैदान में है, उसे 69 से 71 सीटें मिल सकती हैं. सटोरियों का मानना है कि इन बड़े गठबंधनों के अलावा, कुछ सीटें अन्य (स्वतंत्र/छोटी पार्टियों) के खाते में भी जा सकती हैं.

नोट: ये सभी आंकड़े फलोदी सट्टा बाजार के केवल अनुमान हैं और वास्तविक चुनावी नतीजे 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद ही साफ होंगे. 

 

 

    follow on google news