जीजा संग विवाहिता का आपत्तिजनक फोटो आया सामने, बहन बोली- डॉन्ट वरी, हम तीनों राजी खुशी साथ रहेंगे

NewsTak

Bihar Love Triangle News: दरभंगा में जीजा-साली के अजीब प्रेम प्रसंग ने सबको चौंका दिया- पत्नी बोली, “हम तीनों साथ रहेंगे.” तस्वीरें वायरल होते ही खुला मामला.

ADVERTISEMENT

Darbhanga bizarre love triangle involving brother-in-law and sister-in-law
दरभंगा से सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी
social share
google news

बिहार के जमुई से चाची-भतीजे की लव स्टोरी का मामला अभी तक पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. हालांकि यह प्रेम कहानी चाची- भतीजे की नहीं बल्कि जीजा-साली का हैं जहां दोनों पहले से शादीशुदा है लेकिन एक-दूसरे के साथ ही रहने की जिद पर अड़े हुए है. मामला में मोड़ तब आया जब प्रेमी की पत्नी ने भी अपनी सौतान को अपना लिया और तीनों राजी खुशी रहने को तैयार हो गए. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र का है. यहां निकासी गांव के रहने वाले संतोष दास(25) की शादी बनसारा गांव की नेहा देवी(19) के साथ साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद लगभग सब ठीक चल रहा था और दोनों को दो बच्चे भी हुए.

परेशानी एक ही थी कि संतोष दास पुणे में रहकर मजदूरी करता था और इस कारण नेहा को सही से समय नहीं दे पाता था. इसलिए नेहा का काफी अकेलापन महसूस होता और वो मायके में रहने चली गई. इसी दौरान नेहा अपने चचेरे जीजा से संपर्क में आई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी.

यह भी पढ़ें...

कैसे हुई प्रेम कहानी की शुरुआत?

पति के घर पर नहीं होने के कारण नेहा अपना समय बीताने के लिए अकसर मायके में रहने लगी. इसी दौरान लगभग दो साल पहले नेहा अपने चचेरे जीजा प्रवेश दास के साथ संपर्क में आई. आपकों बता दें कि प्रवेश दास(25) की शादी पूजा देवी(21) के साथ हुई थी और दोनों के 2 बच्चे भी है. नेहा और पूजा दोनों चचेरी बहन है. नेहा और प्रवेश के बीच जीजा-साली का रिश्ता होने का कारण अकसर हंसी-मजाक चलते रहता था. दोनों के बीच फोन पर खूब बातचीत होने लगी.

पति से दूर रहने की मजबूरी बताने पर प्रवेश नेहा को कहते कि यहां आ जाओ, मेरे साथ घूमना. पहले नेहा को यह मजाक लगा लेकिन बाद में उसे महसूस हुआ कि वो नेहा से प्यार करने लगे है. फिर नेहा ने प्रवेश ने प्यार के बारे में पूछा तो प्रवेश ने प्यार मान लिया और दोनों छिप-छिपाकर मिलने लगे.

ये भी पढ़ें: क्या NDA से अलग होकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान? सामने आई बड़ी जानकारी

तस्वीरें वायरल हुई तो खुला मामला

लगभग तीन महीने पहले नेहा अपने मायके से निकलकर जीजा प्रवेश के पास आ गई. इसी दौरान नेहा और प्रवेश की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिससे की इस रिश्ते का खुलासा हुआ. तस्वीरें नेहा की ससुराल वालों और पति संतोष के पास भी पहुंची. इस दौरान संतोष घर पर ही रह रहा था और तस्वीरें देख आग बबूला होकर अपने ससुराल बनसारा पहुंचा लेकिन नेहा वहां मिली नहीं.

पत्नी वापस लेने पहुंचा लेकिन...

जब संतोष दास को उसके ससुराल में नेहा नहीं मिली तो उसने नेहा के पता कि जानकारी जुटाई. जानकारी मिली की नेहा थलवाड़ा पंचायत के सिनुआरा गांव में अपने प्रेमी प्रवेश के साथ रह रही है. संतोष वहां पहुंचा और नेहा को घर चलने के लिए कहा, लेकिन नेहा ने साफ इनकार कर दिया. उसने साफ तौर पर कहा कि मैं संतोष के साथ नहीं रहना चाहती हूं, ये ना तो मुझे समय देता है और ना हीं ठीक से देखभाल करता है.

प्रेमी की पत्नी पूजा का बयान

नेहा ने यह भी कहा कि उसका पति संतोष उसे कष्ट देता है और बच्चों के बावजूद वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती. वह अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी जीजा प्रवेश के साथ ही रहेगी. जब प्रवेश की पत्नी से इस बात पर पूछा गया तो उसने गजब का बयान दिया. उसने कहा मेरी बहन मेरे साथ, मेरे घर में ही रहेगी. मैं, मेरे पति और मेरी बहन राजी खुशी साथ रहने को तैयार है.

संतोष ने कही ये बात

जब संतोष से इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने बड़ा अटपटा बयान दिया. संतोष का कहना है वह अपनी पत्नी को साथ रखना चाहता है, लेकिन अगर उसकी पत्नी प्रेमी जीजा के साथ रहना चाहती है तो वह भी प्रवेश(जीजा) की पत्नी को अपने पास रख लेगा.

फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है, लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव में घंटों बीच सड़क पर विवाद होता रहा. लोग तमाशबीन बने रहें.

यह खबर भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार वासियों के लिए खोला पिटारा, इन वर्गों को दी बड़ी सौगात

    follow on google news