Bihar Election 2025: बिहार में किसका बजेगा डंका, Poll Dairy Exit Poll में आए चौंकाने वाले आंकड़े

Poll Dairy Bihar Election Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में NDA को 184-209 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन 32-49 सीटों पर सिमट सकता है.

NewsTak
social share
google news

Poll Dairy Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं, इस एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए गठबंधन को बड़ी बढ़त मिल रही है. एनडीए के पास कुल 184 से 209 सीटें मिलने की संभावना है.

एनडीए में बीजेपी को 87 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है. जेडीयू को 81 से 89 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा एलजेपी को 12 से 16 सीटें, HAMS को 5 से 6 सीटें और आरएलएम को 4 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

दूसरे नंबर पर महागठबंधन (MGB) है. महागठबंधन को कुल 32 से 49 सीटें मिलने की संभावना है. इसमें आरजेडी को 20 से 27 सीटें, कांग्रेस को 4 से 8, सीपीआई (एमएल) को 5 से 8 सीटें मिलने की उम्मीद है. बाकी पार्टियों को भी कुछ सीटें मिल सकती हैं. अन्य पार्टियों और छोटे दलों को केवल 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें...

वोट प्रतिशत भी जान लीजिए

Poll Dairy एग्जिट पोल में NDA को कुल 43.96% वोट शेयर मिला है. इसमें BJP को 19.83% वोट मिले हैं, जबकि JDU को 20.37% वोट शेयर मिला है. इसके अलावा, LJP, HAM और RLM को भी कुछ वोट मिले हैं.

दूसरे नंबर पर महागठबंधन (MGB) है, जिसे कुल 33.58% वोट मिले हैं. महागठबंधन में RJD को 21.87%, कांग्रेस को 6.42%, वीआईपी को 1.21%, लेफ्ट को 3.80%, और आईआईपी को 0.28% वोट शेयर मिला है.

अन्य पार्टियों में जनसुराज को 8.68%, बीएसपी को 6.12% और AIMIM को 1.44% वोट मिले हैं. इसके अलावा, स्वतंत्र उम्मीदवारों को 6.22% वोट मिले हैं. 

NDA की मजबूत पकड़

इस एग्जिट पोल से साफ होता है कि बिहार में एनडीए की मजबूत पकड़ बनी हुई है, लेकिन महागठबंधन भी कड़ी चुनौती दे रहा है. बाकी पार्टियां और स्वतंत्र उम्मीदवार भी चुनाव में अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: DV Research Exit Poll Bihar Election: नीतीश का जलवा या तेजस्वी का दांव...अबकी बार किसकी सरकार? देखें चौंकाने वाले अनुमान

    follow on google news