Bihar: दूल्हे ने बोला कबूल है, तभी चली एक गोली और खुशियां मातम में बदल गई, खगड़िया से आया हैरान करने वाला मामला

खगड़िया में निकाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे इरशाद की गोली लगने से मौत हो गई. जिससे खुशियों भरी रात मातम में बदल गई।.परिजन इसे साजिश भी मान रहे हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिहार में हर्ष फायरिंग में गई दुल्हे की जान
बिहार में हर्ष फायरिंग में गई दुल्हे की जान
social share
google news

बिहार के खगड़िया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां निकाह की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में चल रहे निकाह समारोह के दौरान शादी में हुई फायरिंग में दूल्हे की गोली लगने से मौत हो गई. 

दूल्हा का नाम मोहम्मद इरशाद था और वो मुंबई में सिलाई का काम करता था. इरशाद कुछ ही दिन पहले अपने गांव आया था ताकि शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें. निकाह की रस्म पूरी हुई, 'कबूल है' की आवाजें गूंजी और परिवार खुश था, बारातियों के बीच छोहारा बांटा जा रहा था. इसी बीच अचानक भीड़ में मौजूद एक युवक ने खुशी में हवाई फायरिंग शुरू कर दी.

पहली गोली हवा में चली, लेकिन दूसरी गोली सीधे दूल्हे इरशाद की गर्दन में जा लगी. इस हागसे से पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. परिवार और गांव के लोग तुरंत इरशाद को अस्पताल ले गए. खगड़िया से बेगूसराय और फिर पटना रेफर किया गया, लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही इरशाद ने दम तोड़ दिया. क्षण भर में निकाह का जोड़ा पहनने वाला दूल्हा सफेद चादर में लिपट चुका था.

यह भी पढ़ें...

सोची समझी साजिश

परिवार वालों का आरोप है कि यह केवल हर्ष फायरिंग नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश भी हो सकती है. उनका कहना है कि फायरिंग करने वाले युवक ने पहले हवा में गोली चलाई, लेकिन दूसरी बार बंदूक नीचे से पकड़कर जिस तरह ट्रिगर दबाया, उससे शक और गहरा हो गया है.

हर्ष फायरिंह कानूनन अपराध

बता दें कि भारत में हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है फिर भी शादियों में यह खतरनाक 'परंपरा' आज भी जारी है. खगड़िया की यह घटना फिर याद दिलाती है कि खुशी के नाम पर चलाई गई एक गोली किसी की जिंदगी खत्म कर सकती है, किसी का घर उजाड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में ठंड और कोहरे की डबल मार! सुबह और रात के तापमान में हुआ बदलाव, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

    follow on google news