बिहार के 50 हजार PDS डीलरों की बल्‍ले बल्‍ले! नीतीश सरकार ने किया कमीशन में 52 फीसद का इजाफा

NewsTak

अब डीलरों को प्रति क्विंटल 258.40 रुपये मिलेगा, जिससे करीब 50 हजार पीडीएस डीलरों को लाभ होगा. जानें नई व्यवस्था और सरकार का फैसला.

ADVERTISEMENT

Bihar News
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

बिहार सरकार ने पीडीएस दुकानदारों की एक पुरानी मांग को मान लिया है. लंबे समय से बिहार के पीडीएस डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने मान लिया है. सरकार का यह निर्णय न सिर्फ डीलरों के लिए राहत की खबर है बल्कि लाभुक उपभोक्ताओं तक भी बेहतर सेवा सुनिश्चित करने वाला कदम साबित होगा.

258.40 रुपये मिलेगा कमीशन

राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए डीलर कमीशन की राशि में 52 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. अब राज्य के सभी पीडीएस डीलरों को प्रति क्विंटल खाद्यान्न पर 258.40 रुपये कमीशन मिलेगा. पहले यह राशि 211.40 रुपये प्रति क्विंटल थी. यह नई व्यवस्था सितंबर 2025 से प्रभावी होगी.

क्या था पहले और अब कितना मिलेगा

अब तक डीलरों को केन्द्रांश और राज्यांश मिलाकर 90 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता था. बाद में इसे बढ़ाकर 211.40 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इसमें और 47 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जिसके बाद दर 258.40 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.

यह भी पढ़ें...

50 हजार डीलरों को फायदा

बिहार सरकार की ओर से जनवितरण प्रणाली (PDS) को लगातार सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है. इस फैसले से राज्यभर में काम कर रहे करीब 50 हजार पीडीएस डीलरों को सीधा लाभ होगा. सरकार का मानना है कि इससे खाद्यान्न वितरण प्रणाली और बेहतर होगी और उपभोक्ताओं तक समय पर अनाज पहुंच सकेगा.

मंत्री लेशी सिंह ने जताया आभार

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की ओर से लिए गए इस फैसले का स्‍वागत किया है. उन्‍होंने कहा, ये फैसला न केवल पीडीएस ऑपरेटरों के हित में है, बल्कि पीडीएस प्रणाली को और मजबूती देने वाला भी है. पीडीएस डीलर कमीशन की बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से कर रहे थे.

    follow on google news