स्टेज पर सांप के साथ कर रहे थे नागिन डांस, कोबरा ने डस लिया, तांत्रिक करने लगा इलाज तो...

आशीष अभिनव

Saharsa News: एक कलाकार जहरीले सांपों के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे. इस दौरान, लाइव प्रोग्राम के बीच में एक कोबरा सांप ने उस कलाकार को काट लिया. पर हैरानी की बात यह रही कि कलाकार को तुरंत इसका एहसास नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Saharsa: स्टेज पर फिल्मी गाना बज रहा था, कलाकार झूम-झूमकर डांस कर रहे थे, लेकिन अचानक हुआ ऐसा हादसा कि सब हक्के-बक्के रह गए. दरअसल, एक कलाकार जहरीले सांपों के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे. इस दौरान, लाइव प्रोग्राम के बीच में एक कोबरा सांप ने उस कलाकार को काट लिया. पर हैरानी की बात यह रही कि कलाकार को तुरंत इसका एहसास नहीं हुआ. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब जाकर उसे अस्पताल ले जाया गया.

सहरसा में छठ पूजा के अवसर पर हुआ हादसा

यह पूरा मामला बिहार के सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर वार्ड नंबर 6 का है. यहां छठ पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कलाकार फिल्मी गानों पर सांपों के साथ डांस कर रहे थे. कलाकारों ने कोबरा सांप को अपनी गर्दन पर लपेट रखा था और मस्ती में झूम रहे थे. गाने की धुन में इतने मग्न थे कि कब एक कोबरा सांप ने उसे काट लिया, इसका पता ही नहीं चला. डांस के बीच में अचानक कलाकार को चक्कर आने लगे, तब जाकर एहसास हुआ कि कोबरा ने उसे काट लिया है. कलाकार वहीं स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़ा. समय रहते उसे अस्पताल ले जाया गया, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.

पहले तांत्रिक से इलाज, फिर अस्पताल में भर्ती

हादसे के तुरंत बाद कलाकार को पहले तांत्रिक के पास ले जाया गया, लेकिन वहां भी कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार, उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने सांप के जहर को निकालने के लिए इलाज शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित कलाकार गौरव कुमार ने क्या कहा?

हादसे का शिकार हुए गौरव कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं. विभिन्न जिलों में जाकर सांपों के साथ खेलना और लोगों का मनोरंजन करना उनकी आदत बन चुकी है. उन्होंने बताया, “हम सभी लोग नगीना डांस की धुन पर झूम रहे थे, सामने कोबरा सांप रखा हुआ था. इसी बीच कोबरा ने मेरे हाथ पर काट लिया. थोड़ी देर बाद चक्कर आने लगे और मैं स्टेज पर ही बेहोश हो गया. इसके बाद मुझे दोस्तों ने तांत्रिक के पास ले गए, पर वहां कोई असर नहीं हुआ, फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया.”

हम सभी से अपील करते हैं कि इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहें. सांप के साथ खेलना जानलेवा साबित हो सकता है. अगर कभी गलती से भी सांप काट ले, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, ताकि समय पर इलाज हो सके.

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow on google news
    follow on whatsapp