चाचा के कहने पर भतीजे ने चाची के मांग में भरा सिंदूर, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान
Supaul Viral Chachi Bhatija Story: सुपौल जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक की पहले डंडों से पिटाई की गई और फिर उसे चाची के साथ जबरन शादी करने पर मजबूर किया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

Supaul Viral Chachi Bhatija Story: बिहार के जमुई के बाद अब सुपौल जिले से एक चाची-भतीजे की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक युवक की पहले लाठी-डंडों से पिटाई की जाती है. इसके बाद उसे धमका कर उसकी शादी चाची से करवा दी जाती है. हैरानी की बाद ये है कि ये सब उसके चाचा ने ही किया. जब ये सब हो रहा था किया शख्स ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, रिश्तों को शर्मशार करने वाला ये मामला भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवजपुर वार्ड नबंर आठ का बताया जा रहा है. युवक की पहचान रामचंद्र मुखिया के बेटे मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. मिथिलेश एक ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम करता है.
पहले पीटा फिर सिंदूर डलवाया
दावा किया जा रहा है कि पहले कुछ लोगों ने मिथिलेश को लाठी से पीटा और इसके बाद एक महिला की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया. वायरल वीडियो में लोगों की भीड़ युवक को धमका रही है कि अगर उसने सिंदूर नहीं डाला, तो उसे जान से मार दिया जाएगा. युवक डरा हुआ दिखता है और चुपचाप सिंदूर भरता है.
यह भी पढ़ें...
अफेयर और अवैध संबंधो का शक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाची और भतीजे के लेकर चाचा के साथ ही गांववालों को भी प्रेम प्रसंग का शक था. वहीं, दोनों के बीच अवैध संबधों होने की बात भी सामने आई है. हालांकि न्यूज़ तक इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. इससे नाराज चाचा ने भतीजे को घर बुलाने के लिए के प्लान बनाया.
चाचा ने रची पूरी साजिश
इसके लिए चाचा शिवचंद्र मुखिया ने मिथिलेश को चाची के बीमार होने की खबर देकर अपने घर बुलाया लिया. आरोप है कि इसके बाद उसे अपनी पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया. इसी बीच फिर बंधक बनाकर जबरन शादी करवा दी. दावा किया जा रहा है कि जिस महिला से मिथिलेश की शादी कराई गई है वो रिश्ते में उसकी चाची लगती है. वीडियो में वो कथित चाची की मांग में सिंदूर भरते हुए देखा जा सकता है.
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई FIR
इस बीच अब पीड़ित युवक मिथिलेश और उसके पिता ने इस घटना के खिलाफ थाने में आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है.
बिहार में बढ़ती ऐसी घटनाएं
बिहार में इस तरह की जबरन शादी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कभी चाचा-भतीजी, तो कभी चाची-भतीजा के रिश्ते को जबरन शादी में बदला जा रहा है. इस तरह की घटनाएं सामाजिक चेतना पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.
यहां देखें चाची-भतीजे का वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: जमुई में तीन बच्चों वाली एक और चाची का भतीजे पर आ गया दिल, कहानी ऐसी बनी कि देखते इधर देखते ही रह गए चाचा