पत्नी छोड़ भतीजे के साथ गई तो चाचा ने बताई फ्लिपकार्ट वाली कहानी, बताया कैसे बदली जिंदगी
Chacha on Chachi Bhatija Love Story: बिहार के जमुई से वायरल हुई चाची-भतीजे की शादी के मामले में अब चाचा विशाल कुमार दूबे ने तोड़ी चुप्पी. फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ गांव में चाय की दुकान खोलने तक की दर्दभरी कहानी सुनाई.
ADVERTISEMENT

Chacha on Chachi Bhatija Love Story: बिहार के जमुई से वायरल हुई चाची-भतीजे की लव स्टोरी ने पूरे सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेर रखा है. पहले शादी का वायरल हुआ वीडियो, फिर बाद चाची-भतीजे के नए रील ने इस मामले को अपने चरम पर रखा हुआ है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस मामले में अतरंगी कमेंट्स कर रहे है.
इस सब के बीच बिहार तक की टीम जमुई पहुंची और चाचा से बातचीत की. चाचा ने खुद ही अपने हालात को बयां किया और बताया कि कैसे चाची के कारण उनकी जिंदगी ने ऐसा बदलाव आया कि वो अब यहां पहुंच चुके है. साथ ही चाचा ने एक फ्लिपकार्ट वाली कहानी भी बताई. आइए जानते है चाचा ने और क्या नए खुलासे किए है.
चाची-भतीजा लव स्टोरी की शुरुआत
यह प्रेम कहानी बिहार के जमुई जिले के सिकरिया गांव की है. इसी गांव के शख्य विशाल कुमार दूबे की शादी पटना के रहने वाली 24 साल की आयुषी से 2021 में हुई. विशाल के घर के बगल में उसका भतीजा सचिन भी रहता था, और उसका इस घर में आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान आयुषी(चाची) और सचिन(भतीजा) के बीच बातचीत शुरू हुई जो कि प्यार में बदल गया. दोनों अब एक-दूसरे के साथ जिंदगी जीने के सपने संजोने लगे. जैसे ही इस बात की भनक विशाल को लगी तो विवाद हुआ, लेकिन तब तक आयुषी सचिन के साथ रहने का मन बना चुकी थी.
यह भी पढ़ें...
मामला थाने से लेकर कोर्ट तक पहुंचा और विशाल ने तलाक की अर्जी डाल दी. इसी बीच आयुषी और सचिन कहीं गायब हो गए और फिर पांच दिन बाद गांव लौटे. गांव के मंदिर में ही विशाल के सामने दोनों ने शादी रचाई. आयुषी ने बताया कि वो 2 साल से प्यार कर रहे थे.
क्या है विशाल की फ्लिपकार्ट वाली कहानी?
बिहार तक की टीम जब विशाल के पास पहुंची तो वे गांव के नुक्कड़ पर ही एक चाय की दुकान पर दिखें. पूछने पर पता चला कि ये दुकान उनका ही है. सवाल-जवाब में विशाल ने बताया कि उसकी जिंदगी अच्छी खासी चल रही थी लेकिन आयुषी के इस कांड से उसके जिंदगी में बड़ा भूचाल आ गया. अब उसे गांव में शर्म से सिर झुकाना भी पड़ता है. विशाल ने बताया कि पहले वो फ्लिपकार्ट में काम करता था और अच्छी कमाई हो जाती थी. इसी से घर चलता था, लेकिन आयुषी ने जो किया उसके कारण उसने नौकरी छोड़ दी और ये चाय की दुकान खोल ली.
विशाल कैसे बिताएंगे अपनी आगे की जिंदगी?
जब रिपोर्टर ने पूछा कि आप आगे की जिंदगी कैसे बिताएंगे तो विशाल ने कहा, मुझे शादी के नाम से भी नफरत हो गया है. आयुषी को कभी माफ नहीं करूंगा और अगर उसने वापस आने की कोशिश भी कि तो आत्महत्या कर लूंगा. विशाल ने बताया कि अब वो अपनी बच्ची और बूढ़े माता-पिता के साथ खुश है और वो अब चाय की दुकान चलाकर ही घर चलाएगा.
यहां देखें विशाल से खास बातचीत का पूरा वीडियो
इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें
3) भतीजे के साथ शादी करने वाली चाची ने बच्चे को लेकर कर दिया नया दावा, जान आप भी रह जाएंगे दंग
7) भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा