Khan Sir ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, Video हुआ वायरल - जानें कौन हैं उनकी दुल्हन?
Khan Sir wedding News: पटना के फेमस टीचर 'खान सर' ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. इस खबर ने उनके लाखों स्टूडेंट्स और फैंस को चौंका दिया है. इस बीच अब उनकी पत्नी का नाम भी सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT

Khan Sir wedding News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां युवाओं के बीच एक खास पहचान बना चुके टीचर 'खान सर' ने शादी कर (khan sir ki shadi) ली है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर पढ़ाते हुए किया. उन्होंने कहा कि "युद्ध के बीच मैंने शादी कर ली", है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की शादी बेहद निजी रखी गई थी. उनकी शादी को लेकर की कोई सार्वजनिक घोषणा भी नहीं हुई और न ही मीडिया को कोई आमंत्रण मिला.
कौन हैं ‘खान सर’?
बताया जाता है कि खान सर का पूरा नाम 'फैजल खान' है. वे फेमस टीचर, यूट्यूबर और कोचिंग संचालक हैं. यूट्यूब पर उनका ‘Khan GS Research Centre’ नाम से चैनल है. इसमें उनके करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म पर वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स, साइंस, मैथ्स र सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों को आसान भाषा में समझाते हैं.
यह भी पढ़ें...
कब हुई शादी ?
बताया जा रहा है कि खान सर की शादी (khan sir marriage) 7 मई को हुई थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी शादी की खबर वायरल हुई तो उनके प्रशंसक ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
कौन हैं खान सर की दुल्हन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की शादी ए.एस. खान नाम की एक युवती से हुई. बताया जा रहा है कि 2 जून को पटना में एक रिसेप्शन (khan sir wedding reception patna) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिर्फ नजदीकी लोग शामिल होंगे.
राज्यपाल से मिला सम्मान
बता दें कि हाल ही में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था. खान सर पटना के अलावा दिल्ली, यूपी और देहरादून में भी ‘Khan Global Studies’ के कोचिंग सेंटर चला रहे हैं.
यहां देखें खान सर का वीडियो:
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और वीडियो Viral, इस बार अपर मुख्य सचिव के सिर पर रख दिया गमला