Video: अक्षरा सिंह की ये स्टेज परफॉर्मेंस देख फैन्स हुए बेकाबू...पुलिस को उठानी पड़ी लाठी

हर्षिता सिंह

Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह के एक कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, बेकाबू भीड़ ने उनके करीब पहुंचने की कोशिश में बैरिकेड्स और कुर्सियां तोड़ डाली. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.

ADVERTISEMENT

akshara singh
akshara singh
social share
google news

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह के एक कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, बेकाबू भीड़ ने उनके करीब पहुंचने की कोशिश में बैरिकेड्स और कुर्सियां तोड़ डाली. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. पूरी घटना बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई, जहां अक्षरा सिंह एक रंगारंग कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंची थीं.

मंच पर बंधा था समां, अचानक मची भगदड़

कार्यक्रम की शुरुआत बेहद शानदार रही. मंच सजा हुआ था और अक्षरा सिंह अपने गानों और ठुमकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं. भीड़ में मौजूद उनके प्रशंसक उत्साह से झूम रहे थे. लेकिन जैसे ही अक्षरा ने दर्शकों का अभिवादन किया, उनके फैन्स उनसे मिलने के लिए बेकाबू हो गए. भीड़ ने बैरिकेड्स को तोड़ते हुए स्टेज की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो लाठीचार्ज करना पड़ा.

कुर्सियां तोड़ीं, कलाकारों को छोड़ना पड़ा मंच

लाठीचार्ज के बाद भीड़ का गुस्सा और भड़क गया. गुस्साए लोगों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं, जिससे कार्यक्रम स्थल पर हंगामा मच गया. बवाल बढ़ता देख अक्षरा सिंह समेत मंच पर मौजूद सभी कलाकारों को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें...

पूर्व एमएलसी ने किया था आयोजन

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन एक पूर्व एमएलसी ने किया था. इस रंगारंग कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के अलावा भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव, गायक गोलू राजा और मशहूर कलाकार आनंद मोहन जैसे कई सितारे शामिल हुए थे. अक्षरा के मंच पर आते ही उनके प्रशंसकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया, जिसके बाद यह पूरा हंगामा शुरू हो गया.

अक्षरा के कार्यक्रमों में पहले भी हुआ बवाल

यह पहली बार नहीं है जब अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में इस तरह की घटना हुई हो. भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा अक्षरा की यूपी-बिहार में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके कार्यक्रमों में अक्सर फैन्स का उत्साह हंगामे में बदल जाता है, जिसके चलते उन्हें कई बार मंच छोड़ना पड़ा है. औरंगाबाद की यह घटना भी इसका एक ताजा उदाहरण बन गई.

वर्कफ्रंट पर अक्षरा का जलवा

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग "जोगीरा सा रा रा" रिलीज हुआ है, जिसमें वह टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ नजर आ रही हैं. यह गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है और दर्शकों द्वारा इस जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp