Toyota की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 543KM, लुक ऐसी की नजर नहीं हट रही

social share
google news
1.

1/5

टोयोटा ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आखिरकार कदम रख दिया है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser Ebella EV को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. यह वही मॉडल है जिसे पिछले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया था और जिसे Maruti e-Vitara का रिबैज्ड वर्जन माना जा रहा है. इसी वजह से डिजाइन और स्टाइल के मामले में दोनों कारों में काफी समानता नजर आती है. कंपनी ने 20 जनवरी से इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इसे टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी अधिकृत डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसके दामों की घोषणा की जाएगी.

2.

2/5

Urban Cruiser Ebella EV को दो बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है- 49kWh और 61kWh. टोयोटा का दावा है कि यह SUV सिंगल चार्ज में 543 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 128kW की पावर और 189Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी दी गई है, जो DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि इसमें बैटरी हीटिंग और कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है, जो मौसम के हिसाब से बैटरी को बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है.
 

3.

3/5

डिजाइन की बात करें तो Ebella EV काफी फ्यूचरिस्टिक नजर आती है. आगे की तरफ पतली LED DRL, ट्राएंगुलर हेडलाइट्स और बीच में दी गई ब्लैक स्ट्रिप इसे अलग पहचान देती है. स्मूद फ्रंट बंपर और साइड में मोटी बॉडी क्लैडिंग इसे एक मजबूत SUV लुक देती है. पीछे की ओर C-पिलर में छुपे डोर हैंडल और सेगमेंटेड टेललैंप इसके स्टाइल को और निखारते हैं. टोयोटा इस इलेक्ट्रिक SUV को कुल 9 रंगों में लेकर आई है. इसमें 5 मोनोटोन और 4 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन शामिल हैं. ड्यूल टोन वेरिएंट में ब्लैक रूफ दिया गया है, जो कार को और ज्यादा प्रीमियम फील देता है.
 

4.

4/5

Ebella EV का इंटीरियर काफी मॉडर्न रखा गया है. इसमें 10.1 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन मिलता है. वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 12-कलर एंबियंट लाइटिंग और JBL साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे एक फुली-लोडेड इलेक्ट्रिक SUV बनाती हैं. टोयोटा ने इस कार की सेफ्टी पर खास ध्यान दिया है. सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 7 एयरबैग और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट में लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलते हैं, जिनमें लेन कीप असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और AVAS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
 

5.

5/5

हाई-टेंसाइल बॉडी स्ट्रक्चर और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी इसे और मजबूत बनाती है. ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स हादसों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं. टोयोटा इस इलेक्ट्रिक SUV के साथ 8 साल की बैटरी वारंटी दे रही है. कंपनी ने देशभर में 500 से ज्यादा EV सर्विस टचपॉइंट तैयार किए हैं. इसके साथ ही Battery as a Service (BaaS) प्रोग्राम भी पेश किया गया है, जिससे ग्राहक बैटरी को किराए पर लेकर खर्च कम कर सकते हैं. 24×7 रोड साइड असिस्टेंस और 2,500 से ज्यादा प्रशिक्षित टेक्नीशियन की टीम भी ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए तैयार है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp