75% तक सस्ता! Xiaomi की रिपब्लिक डे सेल शुरू, यहां देखें बेस्ट डील्स

social share
google news
1.

1/6

अगर आप रिपब्लिक डे पर कोई नया गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Xiaomi की सेल आपके लिए काम की हो सकती है. Xiaomi के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर Republic Day Sale चल रही है, जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, TWS और स्मार्टवॉच तक पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं.
 

2.

2/6

कंपनी का दावा है कि इस सेल में ग्राहकों को 75 फीसदी तक की सेविंग का मौका मिल रहा है. अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर, डिस्काउंट और आसान EMI जैसे विकल्प भी मौजूद हैं. Xiaomi की इस सेल में लेटेस्ट लॉन्च Redmi Note 15 5G भी शामिल है. इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इस पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे फोन और सस्ता हो जाता है.
 

3.

3/6

हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi Pad 2 Pro भी इस रिपब्लिक डे सेल का हिस्सा है. इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है और ऑफर के तहत इस पर 2,000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है.

4.

4/6

टीवी खरीदने वालों के लिए भी Xiaomi की सेल में अच्छे विकल्प मौजूद हैं. Xiaomi Smart TV F 32 को सेल के दौरान 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 43 इंच 4K LED टीवी की कीमत घटकर 23,999 रुपये हो गई है. इसे आसान EMI ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है.


 

5.

5/6

Xiaomi Republic Day Sale में स्मार्टवॉच पर भी खास ऑफर दिए जा रहे हैं. Redmi Watch Move को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं प्रीमियम लुक और फील देने वाली Redmi Watch 5 Lite की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है.
 

6.

6/6

यह रिपब्लिक डे सेल Xiaomi के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर चल रही है. अगर आप नया फोन, टीवी या कोई स्मार्ट डिवाइस लेने का सोच रहे हैं, तो इस सेल में अच्छे ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है. Xiaomi की यह Republic Day Sale उन लोगों के लिए सही मौका है जो कम बजट में नया और लेटेस्ट टेक प्रोडक्ट घर लाना चाहते हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp