gold silver rate today: 6000 रुपए से ज्यादा गिरे सोने के दाम, चांदी भी हो गई सस्ती, देखें ताजा भाव

News Tak Desk

Gold Silver Price today: इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में ही सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सोने अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर से 6266 रुपए तक नीचे गिर चुका है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

सोने-चांदी के रेट में गिरावट लगातार जारी है. सोमवार 5 मई को कारोबारी सप्ताह शुरू होते ही एक बार फिर सोने-चांदी के रेट गिर गए हैं. 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम 220 रुपए और चांदी प्रति किलो 400 रुपए तक सस्ती हो गई है. अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के बाद लगातार सोने के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट ने खरीदारों को उत्साहित कर दिया है. 

शादी-ब्याह के सीजन में सोने-चांदी के गहनों के खरीदारों के पसीने छूट रहे थे. सोने के दाम ने उनकी जेब काटकर रख दी थी. वहीं 22 अप्रैल को सोने का भाव 1 लाख रुपए प्रति ग्राम होते ही खरीदारों ने सिर पीट लिए थे. हालांकि तब से लगातार सोने में गिरावट ने खरीदारों को राहत भरी उम्मीद दे दी है. वहीं निवेशकों की टेंशन बढ़ने लगी है. 

अभी Gold में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स तब उछल पड़े थे जब सोने का भाव 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. वहीं अनुमान भी जताया जा रहा था कि सोने के भाव 1 लाख 30 हजार रुपए तक पहुंच सकते हैं. फिलहाल सोने और चांदी के भाव का डाऊनवर्ड ट्रेंड देखा जा रहा है. 

सोना 6266 रुपए और चांदी 4000 रुपए नीचे गिरी 

22 अप्रैल को सोना अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर 1 लाख के आंकड़े को टच कर गया था. 22 से लेकर अब तक 13 दिनों में सोने का भाव 6266 रुपए तक गिर चुका है. जबकि चांदी 25 अप्रैल को 97684 प्रति किलो तक पहुंच गई थी. हालांकि फिर चांदी के भाव में गिरावट देखी जाने लगी और वो अब तक 4000 रुपए तक नीचे गिर चुकी है. 

यह भी पढ़ें...

साल 2020 से कैसे बढ़ीं सोने की कीमतें...यहां जानें पूरी डिटेल

आज का ताजा भाव 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 93734  रुपए, 23 कैरेट का रेट 93359 रुपए,  22 कैरेट का रेट 85860 रुपए, 18 कैरेट का भाव 70301 रुपए,  14 कैरेट का रेट 54834 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 93718 रुपए प्रति किलो पर हुआ.

अलग-अलग शहरों में सोने का भाव

शहर 24 कैरेट सोने का भाव
बेंगलुरु 95730 रुपए
लखनऊ 95880 रुपए
श्रीनगर 93600 रुपए
चंडीगढ़ 95880 रुपए
पटना 95780 रुपए
अहमदाबाद 95780 रुपए

    follow on google news
    follow on whatsapp