Gold Silver Price Update: सोने के बढ़ते भाव के बीच बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो रही वायरल, जानें उन्होंने क्या-कुछ कहा?
Gold Silver Price Update: सोने और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. इसी बीच बाबा वेंगा की 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सोने की कीमतों में 25 से 40 फीसदी उछाल की बात कही गई थी. जानिए सोने-चांदी में तेजी की वजह, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और आगे क्या हो सकते हैं भाव.

Gold Silver Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में बंपर तेजी जारी है. 21 जनवरी को सोने की कीमत 1.50 लाख रुपए का आंकड़ा पार कर गई है. सोना इस साल अब तक करीब 21,744 रुपए महंगा हो चुका है. सोने-चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन अपने ऑलटाइम हाई पर हैं.
बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने भी साल 2026 में सोने की कीमतों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी, जो लोगों को डरा रही है. बाबा वेंगा की सोने की कीमतों को लेकर की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह भविष्यवाणी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है. तो क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और क्या ये सच होती दिख रही है? सोने की कीमतों में कितनी तेजी आई है और सोने के भाव कहां तक जा सकते हैं? आइए विस्तार से जानते हैं इन सवालों के जवाब...
सोने-चांदी में कितना उछाल?
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक, सोना 21 जनवरी 7,795 रुपए बढ़कर 1,55,204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला है. 20 जनवरी को ये 1,47,409 रुपए पर था. वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 10,730 रुपए बढ़कर 3,20,075 रुपए पर पहुंच गई है जो कि 20 को 3,09,345 रुपए पर थी. चांदी इस साल सिर्फ 21 दिनों में ही 90,825 रुपए महंगी हो चुकी है. MCX एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2026 की डिलीवरी वाला सोना दोपहर करीब 3 बजे 6733 रुपये की तेजी के साथ 1,57,298 पर ट्रेड कर रहा था.
यह भी पढ़ें...
सोने में क्यों दिख रही इतनी तेजी?
जानकारों के मुताबिक, सोने में तेजी के 3 बड़े कारण हैं:
पहला- ग्लोबल टेंशन और 'ग्रीनलैंड' विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की जिद और इस मुद्दे पर यूरोपीय देशों को टैरिफ की धमकी ने वैश्विक बाजारों बाजारों अस्थिरता बढ़ गई है. जब भी दुनिया में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ता है, निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर भागते हैं.
दूसरा- रुपए की रिकॉर्ड कमजोरी
भारत में सोने की कीमत केवल वैश्विक दरों पर नहीं, बल्कि डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट पर भी निर्भर करती है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले ₹91.10 के ऑल-टाइम लो पर है. जानकारों के मुताबिक, रुपए की कमजोरी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदे जाने वाले सोने की लैंडिंग कॉस्ट भारत में बहुत महंगी हो गई है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतें ₹1.5 लाख के पार निकल गईं,
तीसरा- सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी
दुनिया भर के केंद्रीय बैंक (जैसे भारत का RBI) अपने विदेशी मुद्रा भंडार को सुरक्षित रखने के लिए सोने का स्टॉक बढ़ा रहे हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में रिकॉर्ड खरीदारी के बाद 2026 की शुरुआत में भी सेंट्रल बैंकों की मांग मजबूत बनी हुई है, जिससे सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होने के कारण कीमतें बढ़ रही हैं.
कौन है बाबा वेंगा जिनकी भविष्यवाणी हो रही वायरल?
सोना-चांदी की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं. बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र की नॉस्त्रेदमस कहा जाता है. दुनियाभर में उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा होती है. बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. फिलहाल बाबा वेंगा की सोने की कीमतों को लेकर की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह भविष्यवाणी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है.
बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी. बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं.
सोने को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की वायरल भविष्यवाणी के मुताबिक, वित्तीय संकट पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम को प्रभावित कर सकता है. इसकी वजह से लोग सोने जैसे फिजिकल एसेट्स की तरफ भागेंगे. बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि सोने की कीमतें 25 से लेकर 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल के कारण बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है.
दुनिया में मची उथल-पुथल के कारण अनिश्चितता बनी हुई है. इसके कारण लोग सोने और चांदी में निवेश करना सुरक्षित मान रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने पिछले एक दशक में अपने सोने के भंडार को बढ़ाया है. ग्लोबल डेब्ट इस समय करीब 338 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है और ये वैश्विक जीडीपी के मुकाबले काफी ज्यादा है.
लोग सोचने पर मजबूर
कुल मिलाकर सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. पिछले साल यानी 2025 में सोने की कीमत 57,033 रुपए यानी 75% बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो 31 दिसंबर 2025 को 1,33,195 रुपए हो गया. चांदी का भाव भी इस दौरान 1,44,403 रुपए यानी 167% बढ़ा. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो इस साल के आखिरी दिन 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गई. अब बाबा वेंगा की सोने की कीमतों को लेकर की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये भविष्यवाणी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: BIZ DEAL: 1 और 9 रुपये में सब्जी और राशन! इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल रही है धमाकेदार डील्स










