Gold-Silver Price update: शादियों की Dhoom में सोने ने दे दी बड़ी खुशखबरी, चांदी ने बढ़ाई टेंशन
दिवाली के समय सोने-चांदी के रेट ने ऐसी छलांग मारी कि खरीदार टेंशन में आ गए. माना जाने लगा कि नवंबर के अखिरी सप्ताह से शुरू होने वाली शादियों की धूम को कहीं न कहीं सोने-चांदी का भाव फीका करने वाला है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

सोने का भाव गिरा पर चांदी के रेट

शादियों के सीजन में चांदी ने फिर बढ़ा दी है टेंशन.
शादियों की खूब धूम है. आए दिन बैंड-बाजा-बारात देखने को मिल रहे हैं. जौहरी बाजारों में काफी रौनक है. इस बीच सोने के भाव ने शादी-ब्याह के खरीदारों को बड़ी राहत दे दी है. सोने के भाव 75-76000 के आसपास बना हुआ है. वहीं चांदी ने आज यानी 5 दिसंबर को थोड़ी टेंशन बढ़ा दी है. चांदी महंगी हो गई है.
दिवाली के समय सोने-चांदी के रेट ने ऐसी छलांग मारी कि खरीदार टेंशन में आ गए. माना जाने लगा कि नवंबर के अखिरी सप्ताह से शुरू होने वाली शादियों की धूम को कहीं न कहीं सोने-चांदी का भाव फीका करने वाला है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. दिवाली के समय जो सोना अपने ऑल टाइम हाई 80 हजार के भाव को क्रॉस कर चुका था वहीं सोना अचानक 14 नवंबर को ऐसा टूटा कि 24 कैरेट का प्रति 10 का भाव 74 हजार से नीचे चला गया. वहीं चांदी भी 1 लाख के ज्यादा से भाव से टूटते हुए 87,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई.
सोने के भाव में नरमी
देखा जाए तो इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में सोने का भाव 75,800 था. बुधवार को जब बाजार शुरू हुआ तो प्रति 10 ग्राम का सौदा 76,400 रुपए पर हुआ. वहीं गुरुवार सुबह सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,392 रुपए से शुरू हुआ. वहीं चांदी 90,000 से बढ़कर 91000 के रेट को पार गया है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें ताजा रेट
IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के ताजा रेट के मुताबिक 24 कैरेट का भाव प्रति 10 ग्राम 76,392 रुपए, 23 कैरेट का रेट 76,086 रुपए, 22 कैरेट का 69975, 18 कैरेट का दाम 57,294 और 14 कैरेट का रेट 44689 रुपए रहा. वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 91,090 रुपए रहा.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price Update: सोना हो गया इतना सस्ता, चांदी के भाव में गिरने लगे, चेक करें लेटेस्ट रेट