'सबसे किफायती..फीचर्स से भरपूर', भारत में लॉन्च हुआ Apple का अफोर्डेबल iPhone 16e स्मार्टफोन, जानें कीमत

ललित यादव

Apple iphone 16e Launched: Apple ने अपने सबसे किफायती iPhone 16e को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह iPhone 16 सीरीज का हिस्सा है और आधुनिक फीचर्स के साथ आता है. इस डिवाइस में 48MP का रियर कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, और A18 चिपसेट जैसी तकनीक दी गई है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

iPhone 16e launched: Apple ने अपने सबसे किफायती iPhone 16e को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह iPhone 16 सीरीज का हिस्सा है और आधुनिक फीचर्स के साथ आता है. इस डिवाइस में 48MP का रियर कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, और A18 चिपसेट जैसी तकनीक दी गई है. कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज विकल्पों में पेश किया है, जिनमें 128GB, 256GB, और 512GB शामिल हैं. आइए इस नए iPhone के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं.

iPhone 16e की कीमत 

iphone 16e Price: Apple ने iPhone 16e को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है: यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो क्लासिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे, जबकि बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी.

  • 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹59,900
  • 256GB वेरिएंट की कीमत ₹69,900
  • 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹89,900

iPhone 16e के specifications और डिस्प्ले

  • इसमें 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन दी गई है.
  • 60Hz रिफ्रेश रेट और 800nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
  • स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Ceramic Shield Material का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह अधिक टिकाऊ बनता है.

कैमरा सेटअप और डिजाइन

  • रियर कैमरा 48MP का है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
  • इसमें कोई सेकेंडरी कैमरा नहीं है, यानी यह सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है.
  • फ्रंट कैमरा 12MP TrueDepth सेंसर के साथ दिया गया है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग बेहतर होगी.
  • इस बार Apple ने Dynamic Island की बजाय नॉच डिजाइन दिया है.

Apple Intelligence और नई टेक्नोलॉजी

iPhone 16e में Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स को नए स्मार्ट फीचर्स का अनुभव मिलेगा. इसमें इमेज जेनरेशन और क्लीनअप टूल जैसी AI-आधारित सुविधाएं मिलेंगी. Siri को और स्मार्ट बनाया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा तेज और प्रभावी तरीके से काम करेगी.

यह भी पढ़ें...

ड्यूरेबिलिटी और सेफ्टी फीचर्स

  • Apple ने iPhone 16e की मजबूती पर भी खास ध्यान दिया है.
  • IP68 रेटिंग के साथ यह डिवाइस पानी, धूल और स्क्रेच्स से सेफ रहेगा.
  • Ceramic Shield स्क्रीन प्रोटेक्शन इसे स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनाता है.
  • इसमें सेटेलाइट-बेस्ड इमरजेंसी SOS फीचर दिया गया है, जिससे बिना नेटवर्क के भी मदद के लिए मैसेज भेजा जा सकता है.
  • चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए Face ID का सपोर्ट मौजूद है.

    follow on google news
    follow on whatsapp