BIZ DEAL: 1 और 9 रुपये में सब्जी और राशन! इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल रही है धमाकेदार डील्स
Bedst Online Deals : महंगाई से जूझ रहे आम लोगों के लिए Republic Day से पहले बड़ी राहत की खबर है. Zepto, Swiggy Instamart और Flipkart ने ऐसी मेगा डील्स शुरू की हैं, जिनमें सब्जी, फल, आटा और राशन सिर्फ 1 या 9 रुपये में मिल रहा है. यह मौका महीने का बजट बचाने में मदद कर सकता है.

Republic Day Offers: रोजमर्रा की जिंदगी में सब्जी, फल, तेल, आटा और राशन की बढ़ती कीमतें हर महीने बजट बिगाड़ देती हैं. लेकिन अब एक ऑफर के तहत आपको ये सभी चीजें बेहद ही कम दाम में मिल रही हैं. दरअसल, Zepto, Swiggy Instamart और Flipkart जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने ऐसी मेगा डील्स लॉन्च कर दी है. इनमें रोजमर्रा का जरूरी सामान सिर्फ 1 रुपये या 9 रुपये में मिल रहा है. यानी जो सामान आमतौर पर सैकड़ों रुपये में आता है यहां वो बेहद ही की कीमत पर मिल रहा है. तो ऐसे में अगर आपके शहर में भी ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी की सुविधा है तो आपके लिए ये बेहतर मौका है.
Zepto की 9 रुपये वाली डील ने मचाया धमाल
Republic Day से पहले Zepto ने अपने यूज़र्स के लिए Deal at 9 Rupees नाम से खास ऑफर लॉन्च किया है. इस डील के तहत सब्ज़ियां और फल सिर्फ 9 रुपये में मिल रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, आमतौर पर 59 रुपये में मिलने वाले 3 केले Zepto पर सिर्फ 9 रुपये में उपलब्ध हैं. इसी तरह 500 ग्राम आलू, जिनकी कीमत करीब 34 रुपये होती है, वो भी 9 रुपये में मिल रहे हैं. रोज़मर्रा की सब्ज़ी पर यह सीधी और बड़ी बचत है.
Zepto पर ज्यादा शॉपिंग, ज्यादा छूट
Zepto ने सिर्फ 9 रुपये की डील तक ही खुद को सीमित नहीं रखा है. अगर आपकी शॉपिंग 1099 रुपये तक की है, तो पूरे बिल पर 50% तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा 1699 रुपये की खरीदारी पर 100 रुपये, 2299 रुपये पर 150 रुपये और 2899 रुपये तक के ऑर्डर पर 200 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है. खास बात यह है कि Zepto पर 0 बैग फीस, 0 डिलीवरी फीस, 0 हैंडलिंग फीस जैसे फायदे भी मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
Swiggy Instamart के 1 Rupee Store में कई ऑफर्स
Swiggy Instamart ने Republic Day से पहले 1 Rupee Store नाम का ऑफर लाइव किया है. इस ऑफर के तहत कई प्रोडक्ट्स सिर्फ 1 रुपये में खरीदे जा सकते हैं. हालांकि शर्त यह है कि आपकी कुल शॉपिंग कम से कम 199 रुपये की होनी चाहिए. इसके बाद चुने गए आइटम्स सिर्फ 1 रुपये में मिल सकते हैं. 58 रुपये की मैगी सिर्फ 1 रुपये में 69 रुपये का अमरूद सिर्फ 1 रुपये में और 74 रुपये का नारियल भी महज 1 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा बिस्किट, जैम, ओट्स, चिप्स और ड्रिंक्स जैसे कई प्रोडक्ट्स इस ऑफर में शामिल हैं.
BIZ DEAL: BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, सिर्फ इतने रुपये मे मिल रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
Republic Deal Parade में भारी डिस्काउंट
Swiggy Instamart ने Republic Deal Parade नाम से एक स्पेशल सेल भी शुरू की है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल्स पर 90% तक, ग्रॉसरी पर 60% तक और फैशन व ज्वेलरी पर 85% तक की छूट दी जा रही है. आशीर्वाद आटा 5 किलो पैक 414 रुपये से घटकर 316 रुपये में और Fortune मस्टर्ड ऑयल 210 रुपये से घटकर 176 रुपये में मिल रहा है.
Flipkart Grocery पर Republic Sale की बहार
Flipkart की Republic Sale में सिर्फ मोबाइल और लैपटॉप ही नहीं, बल्कि ग्रॉसरी भी सस्ते दामों पर मिल रही है. Flipkart Grocery पर कई प्रोडक्ट्स पर 60 से 70 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 8% इंस्टेंट डिस्काउंट और Flipkart Axis Bank कार्ड से 5% कैशबैक का फायदा भी मिल रहा है. Flipkart Grocery पर Fortune Basmati चावल का 5 किलो पैक, जिसकी MRP 845 रुपये है, वो Republic Sale में करीब 609 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा तेल, दाल और मसालों पर भी अच्छी खासी छूट दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी मिलकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, PPF का यह 'सीक्रेट फॉर्मूला' आएगा काम










