BIZ TAK: मात्र ₹140 में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, Vi और Jio ने पेश किए सस्ते प्लान्स

Cheapest Recharge Plans 2026: महंगे मोबाइल रिचार्ज से परेशान ग्राहकों के लिए Vodafone Idea (Vi) और Reliance Jio राहत भरे सस्ते प्लान लेकर आए हैं. Vi जहां 140 रुपए में 56GB डेटा दे रहा है, वहीं Jio मात्र 75 रुपए में कॉलिंग और डेटा की सुविधा दे रहा है.

vi jio
vi jio
social share
google news

आज के दौर में जहां मोबाइल रिचार्ज की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं टेलीकॉम दिग्गज Vodafone Idea (Vi) और Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए बेहद सस्ते विकल्प लेकर आए हैं. कंपनियां अब उन यूजर्स पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं जो कम बजट में ज्यादा फायदे चाहते हैं. आइए जानते हैं इन खास प्लान्स के बारे में.

Vodafone Idea का 140 रुपए वाला सुपर सेवर प्लान

Vodafone Idea ने HMD ग्लोबल के साथ हाथ मिलाया है और 'Vi–HMD Super Saver Offer' पेश किया है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 140 रुपए है. अगर आप कंपनी के 199 रुपए वाले रेगुलर प्लान से इसकी तुलना करें तो यह काफी सस्ता है.

इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही, हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है, जिसका मतलब है कि पूरे महीने में आपको कुल 56GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा भी शामिल है. इस प्लान को चुनकर ग्राहक हर महीने 59 रुपए और साल भर में 700 रुपए से ज्यादा की बचत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

शर्तें: यह ऑफर केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने 24 दिसंबर 2025 के बाद नए HMD या Nokia फीचर फोन (जैसे HMD 100, 101 या Nokia 105 Classic) खरीदे हैं. साथ ही, नया Vi सिम लेकर 30 दिनों के भीतर यह रिचार्ज कराना होगा. यह ऑफर 30 जून 2026 तक उपलब्ध है.

Reliance Jio का 75 रुपए वाला किफायती धमाका

जियो ने अपने फीचर फोन यूजर्स के लिए 75 रुपए का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिन्हें कम कीमत में कॉलिंग और थोड़ा डेटा चाहिए. इस प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

फायदों की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ कुल 2.5GB डेटा (100MB रोजाना + 200MB एक्स्ट्रा) मिलता है. साथ ही 50 SMS की सुविधा भी दी जा रही है. ध्यान रहे कि यह प्लान केवल Jio Phone यूजर्स के लिए है, स्मार्टफोन यूजर्स इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. फिलहाल Airtel या अन्य कंपनियों के पास इस रेंज में ऐसा कोई प्रतिस्पर्धी प्लान मौजूद नहीं है.

BIZ DEAL: Republic Day Sale में सस्ते हुए दमदार 5G फोन, Vivo, Redmi और Realme के मोबाइल धांसू ऑफर्स

    follow on google news