Chhattisgarh News: कवासी लखमा पर भड़के धर्मजीत, झीरम घाटी को लेकर लगाए आरोप

ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में कवासी लखमा के विवादित बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया है. बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस पर बड़ी साजिश और षड्यंत्र का आरोप लगाया.
Chhattisgarh News- लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के विवादित बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया है. बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस पर बड़ी साजिश और षड्यंत्र का आरोप लगाया.
धर्मजीत ने झीरम नक्सली हमले को भी याद करते हुए कवासी लखमा की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि झीरम नक्सली हमले में तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं में अकेले कवासी लखमा ही जीवित हैं.
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी आरोप लगाया कि जब वे विपक्ष में थे तो वे झीरम के सबूत जेब में लेकर घूमते थे. लेकिन सरकार में बैठने के बाद जनता को सच क्यों नहीं बताए..?
यह भी देखे...
बता दें बीते दिनों बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने गोंडी भाषा में कहा था कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेन्द्र मोदी ढोलतोर.. यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेन्द्र मोदी मरेगा, खेल खत्म.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी पीएम मोदी को लाठी दिखाने और सिर फोड़ने जैसा बयान दे चुके हैं. धर्मजीत ने दावा किया है कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट और बिगड़े बोल बड़ी घटनाओं की ओर इशारा कर रहे हैं. ऐसे में जरूरत है प्रदेश के इंटेलिजेंस और जिम्मेदार अधिकारियों को एलर्ट होने की. देखें धर्मजीत सिंह ने क्या कहा-










