नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे ऐसा क्या हुआ कि मची भगदड़; चली गई 18 जानें
इंडिया टुडे के हाथ लगी जांच रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन का अनाउंसमेंट जैसे ही हुआ, भगदड़ मच गई. प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेन का लोग इंतजार कर रहे थे. यहां काफी भीड़ थी और अन्य लोग भी इस प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर बिहार और हरियाणा के लोग हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
एनाउंसमेंट के बाद भागने लगे लोग
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के अनाउंसमेंट के बाद मचा अफरातफरी, प्लेटफॉर्म पर उमड़ी भारी भीड़. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब/इंडिया टुडे

2/7
प्लेटफाॅर्म बदलने से हुआ कन्फ्यूजन
अचानक प्लेटफॉर्म 16 की ओर क्यों दौड़ पड़े यात्री? टिकट बिक्री में उछाल देख रेलवे ने स्पेशल ट्रेन घोषित की, प्लेटफॉर्म बदलने की एनाउंसमेंट के बाद मचा हड़कंप. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब/इंडिया टुडे

3/7
भीड़ लोगों को कुचलते हुई निकली
भीड़ का दबाव बढ़ा, फुटओवर ब्रिज पर मची अफरातफरी. इससे प्लेटफॉर्म 14 से 16 की ओर भागते यात्रियों ने फुटओवर ब्रिज पर बैठे लोगों को कुचल दिया. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब/इंडिया टुडे

4/7
घंटों से इंतजार कर रहे लोग, एनाउंसमेंट के बाद बेकाबू हो गए
भीड़ घंटों से जमा थी, खड़े होने तक की जगह नहीं थी. हर घंटे 1500 जनरल टिकट जारी होते रहे, प्लेटफॉर्म 14 पर बढ़ती भीड़ से हालात बेकाबू हो गए. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब/इंडिया टुडे

5/7
रेलवे ने बताया कैसे हुई भगदड़
रेलवे का बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक, पैर फिसलने से भगदड़ हुई है. नॉर्दर्न रेलवे CPRO बोले- भीड़ सामान्य थी, एक यात्री के गिरने से हुआ हादसा. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब/इंडिया टुडे

6/7
चश्मदीद ने बताई दर्दनाक कहानी
चश्मदीद वेटर ने मौके की पूरी कहानी बताई, कैसे बेकाबू हुई भीड़, प्रत्यक्षदर्शी राजू चौबे बोले- दो दिन से भारी भीड़ थी, प्रशासन सतर्क होता तो हादसा टल जाता. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब/इंडिया टुडे

7/7
भगदड़ के निशान स्टेशन में साफ देखे जा सकते हैं
अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है, ट्रेनों का संचालन भी चालू हो गया है. रेलवे ने बनाई उच्च स्तरीय जांच समिति, स्टेशन पर हालात फिर से काबू में आए. फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब/इंडिया टुडे