Delhi Blast: दुकान बंद कर घर जा रहा था अमर, धमाके में हुई मौत, परिवार ने कहा- घर का एकलौता...

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में श्रीवास पुरी निवासी अमर कटारिया की मौत हो गई. 34 वर्षीय अमर दवा की होलसेल दुकान चलाते थे और आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

दिल्ली धमाके का शिकार हुआ अमर
दिल्ली धमाके का शिकार हुआ अमर
social share
google news

सोमवार यानी 10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में श्रीवास पुरी निवासी अमर कटारिया की मौत हो गई. अमर की उम्र 34 साल है. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक का माहौल है.

अमर कटारिया की भागीरथ पैलेस में दवाइयों की होलसेल की दुकान थी. रविवार शाम वे दुकान बंद कर वह घर लौट रहे थे, उसी वक्त रास्ते में धमाका हुआ और वे उसकी चपेट में आ गए. परिवार और रिश्तेदारों को जब हादसे की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया.

एकलौता वारिस थे 

अमर अपने परिवार के एकलौते वारिस थे. इस हादसे के बाद उनके परिवारवाले सदमें में हैं उन्होंने बताया कि अमर बेहद ही मेहनती और मिलनसार इंसान थे. आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिचित शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि धमाके की पूरी जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. 

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद आया राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का

    follow on google news