Delhi Blast: i20 कार में हुआ था जोरदार धमाका, पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में, कार मालिक के बारे में पता चली ये बात
दिल्ली के लाल किले के पास हुई जबरदस्त धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. I20 कार में हुए विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत और 24 घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Delhi Lal Kila blast: दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाके से अफरातफरी मच गई है. इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत और 24 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके में घायल लाेंगों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस बीच अब जिस कार में धमाका हुआ था उसके बारे में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है.
किसकी थी कार?
जानकारी के अनुसार, जिस कार में धमाका हुआ था वो i-20 कार थी. अब पुलिस इस मामले में सलमान नाम के एक शख्स को हिरासल में लिया है. सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसने कार किसी अन्य शख्स को बेच दी थी. पुलिस अब RTO ऑफिस से कार के असली मालिक की पहचान में जुटी हुई है.
दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?
वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि 'शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हुआ. धमाके की वजह से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. सभी एजेंसियां - फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है.'
यह भी पढ़ें...
खबर अपडेट की जा रही है...










