शक्ति दुबे 5वें प्रयास में टॉप रैंक लेकर बनीं IAS! सक्सेस स्टोरी जान चौंक जाएंगे आप!
उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके इतिहास रच दिया है. उनकी सफलता की कहानी, पढ़ाई के प्रति उनकी लगन और मेहनत, लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है.
ADVERTISEMENT

1/6
शक्ति दुबे ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज से की और हमेशा से ही एक मेहनती व होनहार छात्रा रहीं. यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने सटीक रणनीति, नियमित अध्ययन, और सकारात्मक सोच को अपना हथियार बनाया. उनकी इस जीत ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे प्रयागराज को गौरवान्वित किया है. फोटो: सोशल मीडिया

2/6
शक्ति का मानना है कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाने के लिए इन चार चीजों पर ध्यान देना जरूरी है:
1. लक्ष्य पर फोकस.
2. नियमित पढ़ाई.
3. मॉक टेस्ट और रिवीजन.
4. नकारात्मक विचारों से बचना.
फोटो:दी लल्लनटॉप

3/6
शक्ति दुबे ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई प्रयागराज से की और पोस्ट ग्रेजुएशन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री (M.Sc.) में किया. इसके बाद 2018 से वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं और सेल्फ स्टडी के दम पर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया. फोटो: सोशल मीडिया

4/6
शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके साबित कर दिया कि हार नहीं, हिम्मत ही असली सफलता की चाबी है. उनकी यात्रा आसान नहीं थी. पहले तीन प्रयासों में वह प्रारंभिक परीक्षा भी पार नहीं कर पाईं. चौथे प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन सफलता नहीं मिली. पांचवें प्रयास में उन्होंने न केवल परीक्षा पास की, बल्कि पूरे देश में टॉप किया. फोटो: सोशल मीडिया

5/6
शक्ति ने कहा कि यूपीएससी में घंटों की गिनती मायने नहीं रखती. सिलेक्टिव पढ़ाई करें और तय करें कि आज मुझे इतना पढ़ना है. जो पढ़ा हो, उसे याद करें. कॉन्सेप्ट को स्पष्ट करते रहें. उन्होंने बताया कि वह कभी 6 घंटे, कभी 8 घंटे, तो कभी 12 घंटे तक पढ़ाई करती थीं. फोटो:दी लल्लनटॉप

6/6
यूपीएससी 2024 टॉपर शक्ति दुबे ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को चुनकर एक सटीक निर्णय लिया. यह चुनाव उनकी सफलता की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा. फोटो: आज तक
इनपुट: इंटर्न राहुल राजभर