बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 2747 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई!

NewsTak

BRLPS Vacancy 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने विभिन्न पदों पर 2747 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

BRLPS Vacancy 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने विभिन्न पदों पर 2747 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती सामुदायिक समन्वयक, लेखाकार, कार्यालय सहायक, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक और ब्लॉक आईटी कार्यकारी जैसे पदों के लिए है. अगर आप 12वीं पास हैं या ग्रेजुएट हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

किन पदों पर होगी भर्ती और उनकी योग्यता?

BRLPS ने कुल 2747 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. नीचे टेबल में देखिए पद और उनकी योग्यता क्या मांगी गई है...

यह भी पढ़ें...

पद योग्यता
सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator) 12वीं पास (महिलाओं के लिए) और ग्रेजुएट (पुरुषों के लिए).
लेखाकार (Accountant) कॉमर्स विषय में ग्रेजुएट
कार्यालय सहायक (Office Assistant) ग्रेजुएट
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (Block Project Manager) ग्रेजुएट
आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist) PG डिप्लोमा, डिग्री या ग्रेजुएट
क्षेत्र समन्वयक (Field Coordinator) ग्रेजुएट
ब्लॉक IT Executive बीटेक, बीसीए, बीएससी या पीजीडीसीए.

आयु सीमा क्या है?

- सामान्य/EWS (पुरुष): 37 वर्ष.

- सामान्य/BC/ईबीसी/EWS (महिला): 40 वर्ष.

- बीसी/ईबीसी (पुरुष): 40 वर्ष.

- एससी/एसटी (पुरुष और महिला): 42 वर्ष.

- सेवानिवृत्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र/बैंक अधिकारी: 61 वर्ष.

- वर्तमान BRLPS कर्मचारी: 55 वर्ष.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा. CBT में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफेकेशन के लिए बुलाया जाएगा. कार्यालय सहायक और ब्लॉक IT Executive पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा.

कितना वेतनमान होगा?

- सामुदायिक समन्वयक: 15,990 रुपए प्रति माह

- लेखाकार: 22,662 रुपए

- कार्यालय सहायक: 15,990 रुपए

- ब्लॉक परियोजना प्रबंधक: 36,101 रुपए

- आजीविका विशेषज्ञ: 32,458 रुपए

- क्षेत्र समन्वयक: 22,662 रुपए

- ब्लॉक आईटी कार्यकारी: 22,662 रुपए

आवेदन शुल्क

- UR/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस: 800 रुपए.

- एससी/एसटी/दिव्यांग: 500 रुपए.

आवेदन कैसे करें?

1. आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाएं.

2. होमपेज पर "Career" सेक्शन में जाएं.

3. "जीविका भर्ती 2025" अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

4. "ऑनलाइन आवेदन" विकल्प चुनें.

5. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

6. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

7. आवेदन शुल्क जमा करें.

8. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट अपने पास रखें.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में ऑफिसर पदों पर आई नई वैकेंसी, आवेदन करने की लास्ट तारीख करीब!

 
 
 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp