JAC 10th Result 2025 Topper Marksheet: गढ़वा की गीतांजलि ने 10th में झारखंड कर दिया टॉप, देखें चौंकाने वाली मार्कशीट

बृजेश उपाध्याय

JAC 10th Result 2025 में गढ़वा जिले की गीतांजलि ने 98.60% मार्क्स लाकर टॉप किया है. जानें गीतांजलि की पूरी मार्कशीट, स्कूल और परिवार से जुड़ी जानकारी.

ADVERTISEMENT

 Jharkhand class 10th results, Jharkhand class 10th topper marksheet, Jharkhand class 10th topper Gitanjali marksheet, Jharkhand class 10th topper Geetanjali marksheet
गढ़वा की बेटी गीतांजलि ने झारखंड किया टॉप! देखिए टॉपर की चौंकाने वाली मार्कशीट और सफलता की कहानी...तस्वीर: न्यूज तक
social share
google news

झारखंड बोर्ड (JAC) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं और इस बार पूरे झारखंड को गर्व है गढ़वा जिले की बेटी गीतांजलि पर. गीजांजलि ने 98.60% अंक के साथ राज्य में टॉप किया है. इन्हें कुल 500 में से 493 अंक मिले हैं.

  • गीतांजलि की पढ़ाई और बैकग्राउंड:
  • मूल निवासी: भवनाथपुर, जिला गढ़वा
  • पिता: उमेश पाल (सरकारी शिक्षक)
  •  मां: पम्मी देवी (गृहिणी)
  • तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी
  • स्कूल: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग (हॉस्टल में रहकर की पढ़ाई)
  • मोबाइल से दूर रहकर की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन को किया फॉलो

गीतांजलि की मार्कशीट:

विषय अंक (पूर्णांक 100 में से)
म्यूजिक 100
इंग्लिश  99
मैथ्स  98
साइंस  100
सोशल साइंस 96
कुल अंक 493/500
प्रतिशत (%)  98.60%

सोशल साइंस में 96 अंक ही मिले हैं. साथ ही इंग्निश में भी 1 अंक कम मिला है. यानी 7 अंक से चूक गई हैं, वरना 100% का चांस था. 

यह भी पढ़ें...

गीतांजलि की सफलता का राज:

  • मोबाइल से दूरी
  • हॉस्टल में अनुशासन
  • शिक्षकों का मार्गदर्शन
  • माता-पिता का सपोर्ट
  • फोकस और मेहनत

यहां देखें Gitanjali की मार्कशीट

 

    follow on google news
    follow on whatsapp