live blog active
लाइव

RBSE 12वीं रिजल्ट 2025 Live: जारी हो गया राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम और डाऊनलोड करें मार्कशीट

बृजेश उपाध्याय

RBSE 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

RBSE 12th result 2025 live, Rajasthan board 12th result link, RBSE Arts result 2025, RBSE Commerce result 2025, RBSE Science result, RBSE topper list, Rajasthan board 12th result time
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

RBSE 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है. छात्र और अभिभावक rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं...

  • डायरेक्ट रिजल्ट लिंक
  • टॉपर्स लिस्ट
  • टॉपर्स की मार्कशीट
  • स्ट्रीम वाइज़ टॉपर लिस्ट
  • जिलेवार परफॉर्मेंस
  • पासिंग क्राइटेरिया
  • छात्रों की प्रतिक्रियाएं

  • 05:18 PM • 22 May 2025

    LIVE Rajasthan Board Result 2025 Topers List : कॉमर्स और साइंस के टॉपर्स ये रहे

     Rajasthan Board Result 2025 Topers List LIVE : कॉमर्स में कंगना खोसलानी ने 99.20 अंक प्राप्त किए हैं. साइंस में प्रीती ने 99.80 अंक प्राप्त किए हैं. इन दोनों ने भी अपने-अपने संकाय में पूरे राजस्थान में टॉप किया है. 

  • 05:16 PM • 22 May 2025

    Rajasthan Board Result 2025 Topers List Latest updates : आ गई टॉपर्स की लिस्ट

    Rajasthan Board Result 2025 Topers List live Updates: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें आर्ट्स वर्ग में अनुप्रिया राठौड़ ने 99.60 फीसदी अंक पाकर पूरे राजस्थान को टॉप किया है. वहीं प्रगति अग्रवाल को भी इतने ही अंक मिले हैं. प्रियंका और उर्मिला ने भी  ने 99.60 अंक प्राप्त किए हैं. चारों आर्ट्स में टॉप पर हैं. 

  • 05:04 PM • 22 May 2025

    RBSE Class 12th Result LIVE: जारी हो गया रिजल्ट

    RBSE Class 12th Result LIVE: राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया. विज्ञान वर्ग में 98.43 विज्ञान स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. कॉमर्स में 99.07 फीसदी और कला वर्ग में 97.78 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. 

  • 04:56 PM • 22 May 2025

    Rajasthan Board Class 12 Results LIVE: 12वीं के तीनों संकायों के टाॅपर्स से शिक्षामंत्री बात करेंगे

    LIVE Rajasthan Board Class 12 Results: शिक्षामंत्री मदन दिलावर तीनों संकायों के 2-2 टॉपर्स से फोन पर बात करेंगे. 

  • 04:53 PM • 22 May 2025

    LIVE Rajasthan Board 12th Result at rajresults.nic.in : रिजल्ट घोषित होने में 10 मिनट बाकी, कर लें ये काम

    LIVE Rajasthan Board 12th Result at rajresults.nic.in : रिजल्ट घोषित होने में 10 मिनट बाकी रह गए हैं. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और जन्मतिथि वगैरह की डिटेल लेकर रख लें. परिणाम जारी होते ही डायरेक्ट लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर रिजल्ट चेक और डाऊनलोड कर सकते हैं. 

  • 04:35 PM • 22 May 2025

    LIVE Rajasthan Class 12th Result 2025: कलेक्ट्रेट पहुंचे मदन दिलावर, जारी करेंगे परिणाम

    LIVE Rajasthan Class 12th Result 2025: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे नागौर ,कलेक्टर कार्यालय. यहां से करेंगे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी. पहली बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 कक्षा के तीनों संकाय का एक साथ जारी होगा परिणाम. तीनों विषयो (विज्ञान ,कला ,वाणिज्य) के 2-2 टॉपर्स से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे संवाद. 

  • 04:28 PM • 22 May 2025

    RBSE Class 12th Result 2025 Live: कुछ ही देर में आने वाला है 12वीं का रिजल्ट, यहां चेक करें फटाफट

    RBSE Class 12th Result 2025 Live: बस कुछ ही देर में 12वीं का परिणाम जारी होगा. शिक्षामंत्री मदन दिलावर रिजल्ट घोषित करेंगे. बने रहिए इस लाइव ब्लॉग पर. पूरी जानकारी यहीं मिलेगी. 

  • 03:28 PM • 22 May 2025

    Rajasthan Board Result 2025: पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

    Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है. 

  • 02:49 PM • 22 May 2025

    LIVE Rajasthan Board topper list, pass percentage: पिछले वर्ष ऐसा रहा परिणाम

    Rajasthan Board topper list, pass percentage LIVE: पिछले साल विज्ञान वर्ग का 97.73 फीसदी, वाणिज्य वर्ग का 98.95 और कला वर्ग का 96.88 परिणाम रहा. 

  • 01:58 PM • 22 May 2025

    Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE : इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं

    Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्र-छात्राएं एग्जाम में रजिस्टर्ड हैं. इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आर्ट्स में 5 लाख 87 हजार 475 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं. वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 छात्र पंजीकृत हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो गईं थीं. 

  • 01:48 PM • 22 May 2025

    LIVE Rajasthan Board 12th Result at rajresults.nic.in : यहां देखें 12वीं का रिजल्ट

    Rajasthan Class 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जा सकते हैं. यहां से वे अपनी मार्कशीट भी डाऊनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स यहां अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर डालकर रिजल्ट न केवल देख सकते हैं बल्कि डिजिटल मार्कशीट डाऊनलोड भी कर सकते हैं. 

  • 01:23 PM • 22 May 2025

    LIVE Rajasthan Board 12th Result 2025: आज शाम 5 बजे जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

    RBSE 12वीं रिजल्ट LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम 22 मई दिन गुरुवार को शाम 5 बजे घोषित होगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर रिजल्ट घोषित करेंगे. शिक्षामंत्री दिलावर नागौर के जिला कलेक्टोरेट के दफ्तर में स्थित DOIT कक्षा में बैठकर वीसी के जरिए 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी करेंगे. इसके साथ ही तीनों संकायों के दो-दो टॉपर्स से मोबाइल पर बात भी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी जयपुर रोड स्थित बोर्ड कार्यालय से जुड़ेंगे. इस मौकेपर बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा मौजूद रहेंगे. 

     

     

follow on google news
follow on whatsapp