Delhi Election Result LIVE: एक दशक की आप-दा से मुक्त हुई दिल्ली.., राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, क्या बोले
Delhi Chunav Parinam 2025 Live: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. बीजेपी को 48 और आप को 22 सीटों पर जीत मिली है.
ADVERTISEMENT

Delhi Vidhan Sabha Election Result LIVE: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. बीजेपी को 48 और आप को 22 सीटों पर जीत मिली है.
Delhi Vidhan Sabha Election Winner: दिल्ली विधानसभा चुनाव की हर सीट का अपडेट यहां देखें:
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:28 PM • 08 Feb 2025
राहुल गांधी की दिल्ली चुनाव पर पहली प्रतिक्रिया
राहुल गांधी का बड़ा बयान, दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं. प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध - दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी.
- 07:14 PM • 08 Feb 2025
आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई AAP-दा की हार हुई: पीएम
पीएम मोदी बोले- आज की ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई AAP-दा की हार हुई है.
- 07:06 PM • 08 Feb 2025
मोदी बोले- दिल्ली की जनता के मन में एक टीस थी, जो अब पूरी हुई
पीएम मोदी बोले- तीन-तीन बार लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय दिलाने के बाद भी देश भर के और दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी. ये टीस दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की थी.
- 07:04 PM • 08 Feb 2025
दिल्ली की असली जनता अब वहां की मालिक: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.
- 06:45 PM • 08 Feb 2025
दिल्ली के दिल में बसते हैं मोदी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने एक स्पष्ट संदेश दिया है. लोकसभा में आपने 7 की 7 सीटों पर भाजपा को विजयश्री दिलाई. इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं.
- 04:54 PM • 08 Feb 2025
सीएम के रेस में ये 5 नाम सबसे आगे
दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली में सीएम कौन बनेगा? देखा जाए तो बीजेपी में सीएम पद के कई दावेदार हैं.
प्रवेश वर्मा: बीजेपी जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश कर सकती है. सूत्रों की मानें तो सीएम का चुनाव विधायकों में से ही होने की संभावना है. सीएम की रेस में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. उन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है. बाहरी दिल्ली से होने के बावजूद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली में अपनी ताकत दिखाई. वे पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. जाट सीएम बनाने से ग्रामीण दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट वोटरों में संदेश जाएगा. वोटिंग और जीत के बाद उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की. वे दो बार सांसद और एक विधायक रह चुके हैं.
विजेंद्र गुप्ता: बीजेपी का वैश्य चेहरा, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. दो बार दिल्ली में विपक्ष के नेता रह चुके हैं.
सतीश उपाध्याय: बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा हैं. वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष रहे हैं. प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ संगठन में भी कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं, एमपी के सह प्रभारी रहे, आरएसएस के करीबी हैं.
आशीष सूद: भाजपा का पंजाबी चेहरा हैं, पार्षद रहे, दिल्ली भाजपा के महासचिव रहे, वर्तमान में गोवा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी हैं. केंद्रीय नेताओं से करीबी रिश्ते हैं. डीयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जितेंद्र महाजन: आरएसएस के करीबी, वैश्य समुदाय से आते हैं. डार्क हॉर्स हो सकते हैं. तीसरी बार विधायक बने हैं.
- 04:30 PM • 08 Feb 2025
सांसद मनोज तिवारी का बयान आया सामने
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में यश है... हमें इन पर गर्व है. सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को धन्यवाद दिया है... अब अरविंद केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते हैं."
- 03:57 PM • 08 Feb 2025
कौन होगा दिल्ली का सीएम?
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अब सीएम का ऐलान बाकी है. जानकारी के अनुसार, सीएम पद की रेस में 3 नाम अभी चर्चाओं में है, इनमें प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेव का नाम चर्चाओं में है.
- 03:50 PM • 08 Feb 2025
दिल्ली रिजल्ट पर आया ध्रुव राठी का बयान
धुव्र राठी ने कहा "आप इसलिए हारी क्योंकि पिछले कुछ सालों से दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा था और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी ने सरकार के पूरे कामकाज को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की. एलजी का इस्तेमाल करके आदेशों को रोकना, उनकी एजेंसियों द्वारा नेताओं को फर्जी मामलों में जेल भेजना और नए कानून पारित करना. जीएनसीटीडी एक्ट 2023 के बाद से ही दिल्ली पर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का शासन है.
यह अच्छी बात है कि दिल्ली के लोग अब सीधे देख सकते हैं कि उनके सभी मुद्दों के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार है. बस सवाल यह है कि क्या आने वाले सालों में भी लोग वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, ढहते बुनियादी ढांचे और सफाई के मुद्दों पर बात करना जारी रखेंगे या फिर बीजेपी धार्मिक नफरत के नाम पर लोगों का ब्रेनवॉश करने और उन्हें दबाने में सफल होगी, जैसा कि उन्होंने कई अन्य राज्यों में किया है."
- 03:47 PM • 08 Feb 2025
दिल्ली के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आया बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "... मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं... दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा है. अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी भी विकास, सुशासन और लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ ले पाएगी... पिछले 11 वर्षों से जो स्थिति दिल्ली में पैदा की गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया..."
- 03:26 PM • 08 Feb 2025
हार के बाद रमेश बिधूड़ी ने पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
कालकाजी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी चुनाव हार गए. अब उनका बयान सामने आया है, उन्होंने ट्टीट कर लिखा. "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली में विकास और विश्वास के नए युग का आरंभ!"
- 03:18 PM • 08 Feb 2025
'2030 में दिल्ली के अंदर कांग्रेस की सरकार होगी', बोले जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है- '2030 में दिल्ली के अंदर कांग्रेस की सरकार होगी',
- 03:14 PM • 08 Feb 2025
बीजेपी को अब तक मिली इन सीटों पर जीत
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आम चुनाव फरवरी- 2025 के रूझान एवं परिणाम क्रम संख्या निर्वाचन क्षेत्र विजयी अभ्यर्थी कुल मत अंतर(मार्जिन) 1 आदर्श नगर(4) राज कुमार भाटिया 52510 11482 2 रिठाला(6) कुलवंत राणा 104371 29616 3 मंगोल पुरी(12) राज कुमार चौहान 62007 6255 4 शालीमार बाग(14) रेखा गुप्ता 68200 29595 5 शकूर बस्ती(15) करनैल सिंह 56869 20998 6 त्रिनगर(16) तिलक राम गुप्ता 59073 15896 7 वजीर पुर(17) पूनम शर्मा 54721 11425 8 माडल टाउन(18) अशोक गोयल 52108 13415 9 मोती नगर(25) हरीश खुराना 57565 11657 10 राजौरी गार्डन(27) मनजिंदर सिंह सिरसा 64132 18190 11 हरि नगर(28) श्याम शर्मा 50179 6632 12 राजिंदर नगर(39) UMANG BAJAJ 46671 1231 13 जंगपुरा(41) तरविन्दर सिंह मारवाह 38859 675 14 कस्तूरबा नगर(42) नीरज बैसोया 38067 11048 15 छतरपुर(46) करतार सिंह तंवर 80469 6239 16 संगम विहार(49) चन्दन कुमार चौधरी 54049 344 17 ग्रेटर कैलाश(50) शिखा रॉय 49594 3188 18 पटपड़गंज(57) रविन्दर सिंह नेगी (रवि नेगी) 74060 28072 19 लक्ष्मी नगर(58) अभय वर्मा 65858 11542 20 विश्वास नगर(59) ओम प्रकाश शर्मा 72141 25042 21 गाँधी नगर(61) अरविन्दर सिंह लवली 56858 12748 22 मुस्तफाबाद(69) मोहन सिंह बिष्ट 85215 17578 - 02:42 PM • 08 Feb 2025
जीत के बाद आतिशी का बयान आया सामने
दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी."
- 02:39 PM • 08 Feb 2025
बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का रिएक्शन
जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.
- 02:32 PM • 08 Feb 2025
दिल्ली हार के बाद केजरीवाल का पहला बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जनता के फैसले को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत की बधाई दी.
केजरीवाल ने कहा, "जनता का जो भी निर्णय है, उसे हम सिर माथे पर रखते हैं. मैं भाजपा को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि जिस आशा के साथ जनता ने उन्हें बहुमत दिया है, वे उन अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे."
उन्होंने अपने संबोधन में AAP सरकार के पिछले दस वर्षों के कार्यों का जिक्र किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और बुनियादी ढांचे में सुधार की कोशिशों को प्रमुखता दी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अब ‘संविधानिक विपक्ष’ की भूमिका निभाएगी और जनता की सेवा जारी रखेगी.
- 01:47 PM • 08 Feb 2025
अगले 10 दिन में मुख्यमंत्री का नाम आ जाएगा- Jay Panda
दिल्ली बीजेपी प्रभारी Jay Panda ने कहा, अगले 10 दिन में मुख्यमंत्री का नाम आ जाएगा. पहली कैबिनेट बैठक में यमुना पर निर्णय हो जाएगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार अब double engine की सरकार का काम करेंगे. अब अरविंद केजरीवाल की ड्रामे वाली पॉलिटिक्स चलेगी नहीं.
- 01:44 PM • 08 Feb 2025
दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद अमित शाह का बयान
दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद अमित शाह का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा, "दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले
के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री
जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री
जी को हार्दिक बधाई देता हूँ. चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी."
- 01:26 PM • 08 Feb 2025
Delhi Vidhan Sabha Election Result LIVE: वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे
Delhi Election Results LIVE Updates:दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे.
- 01:16 PM • 08 Feb 2025
Delhi Chunav Result LIVE: जीत के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा
Delhi Chunav Parinam 2025 Live:नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "दिल्ली में बनने जा रही यह सरकार पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी. मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं. मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है."