Akhilesh Yadav का Awdesh Prasad के साथ ये अंदाज हो गया Viral! ऐसे दिखाई एहमियत!

ADVERTISEMENT
#akhileshyadav #awadeshprasad #ayodhya
7,515 views • Jun 24, 2024 • #akhileshyadav #awadeshprasad #ayodhya
2024 के लोकसभा चुनाव ने सड़क से सदन तक सियासत और समीकरणों की तस्वीर बदली है. अवधेश प्रसाद को अखिलेश यादव, संसद में हर मौके पर खास तवज्जो देते नजर आए. संसद में प्रवेश करते समय डिंपल यादव, चाचा रामगोपाल यादव और अन्य सभी सांसद अखिलेश यादव के साथ थे, लेकिन अचानक ही अखिलेश यादव थोड़ा पीछे चले गए और फिर अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर आगे ले आए. इतना ही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने अवधेश प्रसाद को आगे रखा. सिटिंग अरेंजमेंट्स से यह साफ है कि विपक्ष ने संसद में अपनी जरूरी जगह पा ली है. #akhileshyadav #awadeshprasad #ayodhya #constitution #soniagandhi #mallikarjunkharge