लाइव

Arunachal Pradesh Election Result Winner List Live: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को मिला बहुमत

News Tak Desk

Arunachal Pradesh Election Result Winner List LIVE: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, सत्तारूढ़ भाजपा 36 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी अभी 10 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है.

ADVERTISEMENT

Counting of votes for Arunachal Assembly elections to begin at 6 am on June 2
സിക്കിം, അരുണാചൽ പ്രദേശ് സംസ്ഥാന നിയമസഭകളിലേക്കുള്ള വോട്ടെണ്ണൽ ആരംഭിച്ചു
social share
google news

Arunachal Pradesh Election Result Winner List LIVE: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, सत्तारूढ़ भाजपा 36 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी अभी 10 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:20 AM • 02 Jun 2024

    Arunachal Pradesh Election Result Winner List Live: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के 10 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते

    1. पेमा खांडू
    2. चाउना मीन
    3. डोंगरू सियोंगजू
    4. दासांगलू पुल
    5. तेची कासो
    6. मुच्चू मीठी
    7. रातू तेची
    8. जिक्के ताको
    9. न्यातो दुकाम
    10. तापी माली

  • 09:52 AM • 02 Jun 2024

    बीजेपी 10 सीटें जीती, 27 पर आगे

    अरुणाचल प्रदेश: विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, सत्तारूढ़ भाजपा 10 सीटें जीतकर 27 पर आगे. नेशनल पीपुल्स पार्टी को 8 सीटों पर बढ़त, वहीं नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

     राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है. बीजेपी ने 10 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की.

  • 08:52 AM • 02 Jun 2024

    भाजपा ने 10 सीटें निर्विरोध जीतीं

    अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं. 

  • 08:50 AM • 02 Jun 2024

    अरुणाचल प्रदेश में भाजपा निकली आगे

    अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी निकली आगे. भाजपा ने आधी सीटें जीत ली हैं. 10 सीटें जीत ली हैं और 23 पर आगे चल रही है. नेशनल पीपुल्स पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल 3 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है. भाजपा ने 10 सीटें निर्विरोध जीतीं हैं.

follow on google news