प्रशांत किशोर पार्टी की हार जीत पर भविष्यवाणी कर फंस गए? ऐसा हाल...।

ADVERTISEMENT
इंटरव्यू से प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। जिसमें पीके हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार पर आगबबूला नजर आए. पुरानी चुनावी भविष्यवाणियों को लेकर टोके जाने पर पीके भड़कते हुए बोले कि सबूत के रूप में उन्हें वीडियो (उक्त भविष्यवाणियों से जुड़ा) दिखाया जाए. इस दौरान बातचीत इतनी गरमा गई थी कि पीके ने पत्रकार को कड़े शब्दों में चेताया और कहा कि वह उन्हें उकसाएं नहीं क्योंकि वह (पीके) उनके जैसे लोगों से अच्छी तरह निपटना जानते हैं... तो चलिए अब आपको बताते हैं.. पीके की चुनावी भविष्यवाणी कब-कब गलत साबित हुई है...