शाहरुख की जगह रणवीर! डॉन 3 की शूटिंग 1.5 साल से अटकी, फैंस का फूटा गुस्सा – जानिए असली वजह!
Don 3 Release Date: Don 3 की शूटिंग शेड्यूल टकराव और कास्टिंग विवाद के चलते टल रही है. शाहरुख की जगह रणवीर को लेकर फैंस नाराज़ हैं. कियारा की एग्ज़िट से लेडी डॉन की तलाश जारी है. रिलीज़ 2026 तक टल सकती है.
ADVERTISEMENT

1/7
डॉन 3 का इंतज़ार क्यों लंबा हो रहा है?
डॉन 3 की शूटिंग पिछले 1.5 साल से शुरू नहीं हो पाई है. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड में हैं, लेकिन तारीख़ें और शेड्यूल टकराने के कारण प्रोजेक्ट लगातार टलता जा रहा है.

2/7
शाहरुख खान ने डॉन सीरीज़ को अपनी एक्टिंग से आइकॉनिक बना दिया था. उनकी जगह रणवीर सिंह को लेने पर फैंस बेहद नाराज़ हैं. सोशल मीडिया पर लगातार विरोध जताया जा रहा है और शाहरुख को ही असली डॉन बताया जा रहा है.

3/7
तीनों सितारों का शेड्यूल कैसे बना रुकावट?
फरहान अख्तर ‘120 बहादुर’ में बिजी हैं, रणवीर अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं कियारा की निजी ज़िंदगी ने उनका शेड्यूल प्रभावित किया है. इन सबके चलते डॉन 3 की शूटिंग अक्टूबर 2025 से पहले शुरू नहीं हो सकती.

4/7
शूटिंग में देरी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं
अब तक फिल्म की शूटिंग या रिलीज़ को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. सिर्फ फिल्मी सूत्रों और इंडस्ट्री के कयासों पर ही चर्चा चल रही है. फरहान अख्तर ने चुप्पी साध रखी है, जिससे फैंस की बेचैनी बढ़ती जा रही है.

5/7
फैंस को याद आए किंग खान
“डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है”—यह डायलॉग आज भी शाहरुख के फैंस की ज़ुबान पर है. उनका मानना है कि डॉन केवल एक ही हो सकता है-किंग खान. रणवीर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार नाराज़गी जताई जा रही है.

6/7
कौन बनेगी नई ‘लेडी डॉन’?
कियारा आडवाणी की शादी और संभावित प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली है. ऐसे में महिला लीड रोल अब अधर में है. फैंस प्रियंका चोपड़ा को दोबारा इस किरदार में देखना चाहते हैं, जिनकी केमिस्ट्री शाहरुख के साथ हिट रही थी.

7/7
कब आ सकती है डॉन 3?
सूत्रों के मुताबिक अगर सब सही चला तो फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 के बाद शुरू होगी. ऐसे में डॉन 3 की संभावित रिलीज़ 2026 में मानी जा रही है. हालांकि, अब तक किसी भी स्टार या डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
(इनपुट : इंटर्न रोहन रावत )