तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में मनाया 26वां बर्थडे, लेकिन असली उम्र निकली कुछ और, जानें कितने साल की हैं

social share
google news
1.

1/6

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल जब से शो में गई है तब से उसकी जमकर चर्चा हो रही है. तान्या हर दिन कुछ न कुछ नई कहानी लेकर आती है, फिर चाहे वो उसके बड़े आलीशान घर की हो, स्ट्रगल की हो या फिर उम्र की.

2.

2/6

इस सीजन में उसने कई ऐसे बड़े बड़े दावे किए हैं जिसे सुनकर दर्शक न सिर्फ हैरान रह जा रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी कही गई बातों का फैक्टचेक कर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

3.

3/6

अपने बयानों और अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहने वाली सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को लेकर एख बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

4.

4/6

तान्या मित्तल की उम्र पर सवाल- शो में तान्या ने हाल ही में अपना 26वां जन्मदिन मनाया, और Bigg Boss 19 के प्रमोशनल मटीरियल में भी उनकी जन्मतिथि साल 2000 बताई गई है, जिससे उनकी उम्र 25-26 साल मानी जा रही है. लेकिन कुछ पुराने यूट्यूब वीडियो और इंटरव्यू अब इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं.

5.

5/6

तान्या ने खुद एक बातचीत में, जो कि न्यूमेरोलॉजिस्ट अर्विंद सूद (King of Numerology) के साथ हुई थी, कहा कि उनका जन्म 27 सितंबर 1995 को दोपहर 2:55 बजे, ग्वालियर में हुआ था. अगर यह सच है, तो तान्या की असली उम्र इस साल 30 साल होनी चाहिए.

6.

6/6

कौन हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल एक मशहूर एंटरप्रेन्योर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अपने ग्लैमरस लेकिन पारंपरिक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और यूट्यूब पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तान्या की उम्र को लेकर यह खुलासा Bigg Boss के घर के अंदर और बाहर क्या असर डालता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp