हर लड़कियों को करता है मैसेज, हमेशा चाहिए दो तीन... बिग बॉस में आवेज दरबार पर लगा नगमा को चीट करने का आरोप
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और बसीर अली ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आवेज दरबार पर धोखाधड़ी और लड़कियों से फ्लर्ट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के चलते आवेज और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के रिश्ते पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
ADVERTISEMENT

बिग बॉस 19 के हाल के एपिसोड में दो कंटेस्टेंट अमाल मलिक और बसीर अली ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आवेज दरबार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. इन दोनों ने एक दूसरे से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर आवेज अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को धोखा दे रहा है.
दरअसल आवेज और बसीर के बीच कैप्टेंसी टास्क के दौरान तीखी बहस हुई थी. जिसके बाद बसीर ने कहा कि आवेज के नाम पर मैं आज तक नहीं गया, इसको तो दो- दो, तीन तीन लड़कियां चाहिए, ये लड़की के पास जाता है.
अमाल ने भी जताई सहमति
यह भी पढ़ें...
वहीं बसीर के इस बयान पर हामी भरते हुए अमाल मलिक ने भी दावा किया कि अवेज सोशल मीडिया पर लड़कियों को पर्सनल में मैसेज भेजते हैं. अमाल कहते हैं, "ये जो भाई साहब (आवेज) सीरियस रिलेशनशिप बोल के इधर नगमा मिराजकर को प्रपोज किया है, वह हर दिन किसी ना किसी को मैसेज करता है".
कौन है आवेज दरबार और नगमा
आवेज दरबार और निगमा काफी सालों से सोशल मीडिया पर एक साथ रील्स बनाते रहे हैं. इन दोनों के रील्स को इनके फॉलोअर्स काफी पसंद भी करते हैं. नगमा और आवेज ने बिग बॉस में आने के दौरान स्टेज पर बताया था कि दोनों एक दूसरे को 10 सालों से जानते हैं, लेकिन बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था.
ये भी पढ़ें: Charchit Chehra: कौन हैं अनुपर्णा रॉय, जिन्हें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता